डे-केयर एवं बाल संगम केन्द्र का उद्घाटन
यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मुकंद लाल नागरिक हस्पताल के प्रशासनिक खण्ड में जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा संचालित डे-केयर एवं बाल संगम केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया, जिला वरिष्ठï बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना, एसएममो डॉ. पूनम चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल कल्याण विभाग तथा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने डे - केयर एवं बाल संगम केन्द्र का उद्घाटन करने के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह डे - केयर एवं बाल संगम केन्द्र सर्दियों में प्रात: 9 से सायं 3 बजे तक तथा गर्मी के मौसम में प्रात: 8 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक खुला रहेगा। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र में बच्चों के खेलने के लिए झूले, खिलौने आदि रखवाए गए है और बच्चों के आराम करने के लिए बैड की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने कहा कि बच्चों के कल्याण के लिए इस केन्द्र की अहम भूमिका होगी और जो माता-पिता व अभिभावक सिविल हस्पताल में दवाई लेने या ईलाज के लिए आएगे वे अपने बच्चों को डे-केयर एवं बाल संगम केन्द्र में खेलने व आराम करने के लिए छोड़ सकते है जहां बच्चों की पूरी देखभाल व सुरक्षा होगी। उन्होंने स्पष्टï किया कि मुकुंद लाल नागरिक हस्पताल यमुनानगर में ईलाज कराने आए माता-पिता एवं अभिभावक अपना ईलाज कराने के बाद व दवाई आदि लेने के बाद अपने बच्चे को यहां से ले जा सकते है। इसके उपरांत उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने मुकुद लाल नागरिक हस्पताल यमुनानगर की बनाई जा रही नई ईमारत व यहां चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण भी किया।