आरोपी राज तेवतिया पर था एक लाख रु का इनाम
हरियाणा में पेपर लीक मामले को लेकर एक बार फिर सोनीपत एसटीएफ ने एक बड़े राज से बड़ा पर्दा उठाया है। हरियाणा और देश के विभिन्न हिस्सों में पेपर लीक करवाने के मामले में आरोपी मुख्य हैकर राज तेवतिया और उसके साथी सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार ने तेवतिया पर 1 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था।
हाइलाइट्स
हरियाणा एसटीएफ सोनीपत को मिली और एक कामयाबी
रसिया से जुड़े हुए मिले हैं पेपर लीक के तार
रसिया (विदेश) में चलता था कॉल सेंटर
लैब हैकिंग करवाने वाला मुख्य सरगना राज तेवतिया हुआ गिरफ्तार, आरोपी राज है पलवल का रहने वाला है
आरोपी राज तेवतिया पर था एक लाख रु का इनाम
दूसरा आरोपी सचिन जिला भिवानी को किया गिरफ्तार, आरोपी सचिन चंडीगढ़ में बिजली विभाग में कर रहा था काम
आरोपी राज तेवतिया कंपनी द्वारा लिए जाने वाले एग्जाम के सरवर को करवा देता था रसिया से हैक
रसिया में एक लैब है करवाने के देता था 20 लाख रुपए
लैब हैक होने के बाद होता था राज तेवतिया के हाथ में लैबों का रिमोट एक्सेस
रसिया में चल रहा था कॉल सेंटर वहीं से होता था सभी लबों को हैक करने का सिस्टम
ट्रैवल एजेंसी के तहत हुई थी रसिया की एक लड़की से दोस्ती
राज तेवतिया खेल रहा था पूरे देश भर में पेपर लीक करवाने अवैध कारोबार
आरोपी राज तेवतिया 7 दिन के पुलिस रिमांड पर और आरोपी सचिन को 5 दिन के रिमांड पर रखा गया है
आरोपी हैकिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर नौकरी लगवाने के नाम पर
लोगों से रुपये लेते थे.गिरोह वर्ष 2013
से
चल रहा था
राज तेवतिया वर्ष 2017
में
गैंग से जुड़ा था. आरोपी कई विभागों की परीक्षा पास करवाने की एवज में 3 से लेकर 10 लाख रुपये तक लेते थे
पुलिस नियमों के तहत रसिया में जाकर करेगी आरोपियों की तलाश
आरोपी राज तेवतिया के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी सचिन पेपर साल्वर गैंग के मुख्य सरगना रोबिन का साथी है। वह वर्ष 2015 से इसके साथ जुड़ा है। आरोपियों का जाल हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में फैला है। 6 अक्टूबर 2021 को पानीपत के सेक्टर-13/17 थाना में सुरक्षा शाखा प्रभारी प्रमोद के बयान पर दर्ज शिकायत पर दोनों को पकड़ा गया है, जिसमें बाद करीब पेपर सॉल्व कराने के 14 मामले सामने आए थे।