दुकानदार राजू के साथ खेल मंत्री ने मन की बात को किया साझा, चाय की चुस्की के साथ राजू को बनाया अपना मित्र..
न्यूज़ डेक्स / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦
खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने जन्मदिन
पर एक खोखे पर चाय बेचने वाले राजू को कॉफी की दुकान खोलने के लिए दिए 1 लाख रुपए, दुकानदार राजू के साथ
खेल मंत्री ने मन की बात को किया साझा,
चाय की चुस्की के साथ राजू को बनाया
अपना मित्र।
गुरुद्वारा रोड बाजार में एक खोखा लगाकर
चाय बेचने वाले शख्स राजू उर्फ पुतिन ने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि हरियाणा
का खेल मंत्री संदीप सिंह उसके खोखे पर बैठेगा। इतना ही नहीं खोखे पर बेंच पर
बैठकर खेल मंत्री संदीप सिंह राजू के हाथों से बनी चाय का स्वाद भी चखा। इतने में
ही एक साधारण व्यक्ति राजू को खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपना दोस्त भी बना लिया।
अहम पहलू यह है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में राजू की
आर्थिक मदद करते हुए काफी की दुकान खोलने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा भी की
है।
खेलमंत्री संदीप सिंह की इस नेक नियत और
गरीबों को मदद करने का किस्सा पिहोवा शहर में हर किसी व्यक्ति की जुबान पर है। जी
हां, खेल मंत्री संदीप सिंह कोरोना काल के बाद पिहोवा शहर के लोगों
के साथ डोर टू डोर जाकर मिल रहे है और लोगों की समस्या सुनने के साथ गरीबों की
आर्थिक सहायता भी कर रहे है। हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह जैसे ही गुरुद्वारा
रोड़ पर दुकानदारों से मिल रहे थे,
इसी बीच खेल मंत्री एकाएक एक चाय वाले
खोखे पर रुक गए और एक दम दुकानदार राजू उर्फ पुतिन के साथ बेंच पर बैठ गए। इस
दृश्य को देखकर हर व्यक्ति दंग रह गया।
खेल मंत्री ने राजू के हाथों बनी चाय की चुस्की ली और मन की बात को जाना। इस दृश्य को देखकर राजू स्वयं हैरत में था और अपने उत्साह और खुशी को बयां भी नहीं कर पा रहा था। लेकिन खेल मंत्री द्वारा परिवार व राजू की मन की बात सुनी तो तथ्य सामने आए कि राजू पिछले करीब 10 सालों से खोखा लगाकर लोगों को चाय पिला कर अपना व घर का गुजारा कर रहा है। खेल मंत्री ने चंद मिनटों में राजू को अपना दोस्त बनाकर कॉफी की दुकान खोलने के लिए 1 लाख रुपए देने की घोषणा भी की है। खेल मंत्री संदीप सिंह द्वारा जरूरत व्यक्ति की आर्थिक सहायता करने पर लोगों में चर्चा का विषय बन गया है सभी लोग खेल मंत्री की प्रशंसा कर रहे है।
भारत देश वहां की स्थिति पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है. यूक्रेन
में फंसे भारतीयों को सरकार वापिस लाने का लगातार प्रयास कर रही है. देश के
प्रत्येक नागरिक को वहां से सुरक्षित स्वदेश
लाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। देश की कमान मजबूत हाथों में है..
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का क्रम लगातार जारी है. आज सुबह भी यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को सकुशल सरकार की मदद से विशेष विमान के तहत भारत लाया गया. एयरपोर्ट पर पहुंचे भारतीय नागरिकों के चेहरों पर देश लौटने की खुशी साफ देखी जा सकती थी..
यमुनानगर अपराध शाखा- 2 की टीम ने डीएवी डेंटल कॉलेज के बाहर डॉक्टर के साथ हुई लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है..