बंदूक की नोंक पर बदमाशों ने लूटा
यमुनानगर | NEWS - नेशनल हाईवे पर गांव सुढैल मोड के पास तिलकनगर निवासी गगनदीप सिंह से बाइक सवार बदमाशों ने लूटपाट की। उन्हें पिस्टल दिखाकर बदमाश दो हजार रुपये, सोने की चेन व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। हालांकि बाद में उनका मोबाइल हाईवे पर ही एक जगह से मिल गया, लेकिन वह पूरी तरह से टूटा हुआ है। इससे पहले इस नंबर से किसी ने काल कर मोबाइल यहां पर होने की सूचना दी थी। मामले की पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस जांच कर रही है।
गगनदीप सिंह ने बताया कि वह कोचिंग कराते हैं। गांव सुढैल में अपने दोस्त गुरदीप से मिलने के लिए गए थे, लेकिन वहां पर गुरदीप नहीं मिला। उससे फोन पर बात की, तो उसने थोड़ी देर में आने के लिए कहा। जिस पर वह अपनी कार लेकर नेशनल हाईवे की तरफ चला गया। जहां पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे जाकर किनारे खड़ा हो गया और फोन देखने लगा। इतने में पीछे से दो बाइकों पर मुंह लपेटे हुए पांच युवक आए। आते ही आरोपितों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इतने में एक बदमाश ने पिस्टल निकाला और उसकी कनपटी पर रख दिया। जिस पर उसने तुरंत जेब से दो हजार रुपये व मोबाइल निकालकर दे दिया। एक बदमाश ने उसके गले से साढ़े तीन तोले की सोने की चेन भी निकाल ली। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। गगनदीप सिंह ने बताया कि यहां से वह अपने घर की ओर चल दिया। इतने में उस नंबर से काल आया। जो छीने गए मोबाइल में था। जैसे ही रिसीव किया, तो उधर से काल करने वाले कहा कि मोबाइल घटनास्थल के पास ही पड़ा है। जिस पर वह मौके पर पहुंचा, तो यहां मोबाइल मिला, लेकिन टूटा हुआ था। ऐसा भी हो सकता है कि बदमाशों ने ही इस मोबाइल से काल की और फिर मोबाइल तोड़ दिया हो। मामले की पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
READ ALSO - Radaur- दुकान से घर जा रहे दुकानदार पर 5 युवकों ने किया हमला