आरोप है कि हमलावर युवक दुकान के गल्ले से करीब 35 हजार रूपए की नगदी भी निकाल कर ले गए, मामले की सूचना पुलिस को दी गई..
अनाज मंडी रोड़ स्थित एक वैल्डिग़ की दुकान करने वाले व्यक्ति पर 𝟓 युवकों ने हमला कर दिया और उसके साथ मारपीट की। हमले में दुकानदार व उसका बेटा घायल हो गया। इस दौरान उन्होंने दुकान के शीशे भी तोड़ दिए। आरोप है कि हमलावर युवक दुकान के गल्ले से करीब 𝟑𝟓 हजार रूपए की नगदी भी निकाल कर ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और शिकायत पर मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पोली वैल्डिग़ वर्कस के नाम से दुकान चलाने वाले सुरेंद्र सैनी उर्फ पोली ने बताया कि करीब सवा दो बजे वह अपनी दुकान पर बैठे हुए थे और केबिन में खाना खा रहे थे। उसका बेटा कर्ण भी दुकान पर ही मौजूद था। इसी दौरान तीन बाइक पर 𝟓 युवक अचानक उनकी दुकान में घुस आए और आते ही केबिन में घुस गए। उन्होंने उसका गला पकड़ कर गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। उसका बेटा भी उसने बचाने आगे आया तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की। जिसमें उन्हें कई चोटे आई। इस दौरान हमलावरों ने उसके केबिन का शीशा भी तोड़ दिया और जबरन उनका गल्ला खोलकर उसमें रखी करीब 𝟑𝟓 हजार रूपए की नगदी लेकर फरार हो गए। जाते समय उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।