𝐏𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐫𝐚𝐝𝐞𝐬𝐡 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐂𝐨𝐦𝐦𝐢𝐭𝐭𝐞𝐞, 𝐊𝐮𝐦𝐚𝐫𝐢 𝐒𝐞𝐥𝐣𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐬𝐮𝐟𝐟𝐞𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐝𝐮𝐞 𝐭𝐨 𝐫𝐚𝐢𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐡𝐚𝐢𝐥𝐬𝐭𝐨𝐫𝐦, 𝐢𝐧𝐟𝐥𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐧𝐭𝐢-𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐩𝐨𝐥𝐢𝐜𝐢𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏-𝐉𝐉𝐏 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐅𝐫𝐞𝐪𝐮𝐞𝐧𝐭 𝐫𝐚𝐢𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐡𝐚𝐢𝐥𝐬𝐭𝐨𝐫𝐦 𝐡𝐚𝐝 𝐛𝐫𝐨𝐤𝐞𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐚𝐜𝐤𝐛𝐨𝐧𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬. 𝐓𝐡𝐞 𝐫𝐚𝐢𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐡𝐚𝐢𝐥𝐬𝐭𝐨𝐫𝐦 𝐰𝐡𝐢𝐜𝐡 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐅𝐫𝐢𝐝𝐚𝐲 𝐞𝐯𝐞𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐡𝐚𝐝 𝐜𝐚𝐮𝐬𝐞𝐝 𝐡𝐞𝐚𝐯𝐲 𝐝𝐚𝐦𝐚𝐠𝐞 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐫𝐨𝐩𝐬. 𝐓𝐡𝐞 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐩𝐚𝐫𝐭𝐲 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐬𝐡𝐨𝐮𝐥𝐝 𝐛𝐞 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐞𝐧𝐬𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐥𝐨𝐬𝐬 𝐰𝐢𝐭𝐡𝐢𝐧 𝟏𝟓 𝐝𝐚𝐲𝐬 𝐛𝐲 𝐢𝐦𝐦𝐞𝐝𝐢𝐚𝐭𝐞𝐥𝐲 𝐠𝐞𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐮𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐬𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐠𝐢𝐫𝐝𝐚𝐰𝐚𝐫𝐢.
चंडीगढ़ / City Life Haryana. Com
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा-जजपा
सरकार की किसान विरोधी नीतियों, महंगाई
व प्रकृति की मार से किसान बेहाल हैं। बार-बार हो रही बारिश व ओलावृष्टि ने
किसानों की कमर तोड़ दी है। अब किसान की हिम्मत जवाब देने लगी है। शुक्रवार की शाम
से प्रदेश में शुरू हुई बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को भारी नुकसान पहुँचाया है।
कांग्रेस पार्टी प्रदेश सरकार से मांग करती है कि नुकसान की तुरंत विशेष गिरदावरी
करवाकर किसानों को उनके नुकसान की 15 दिन
में भरपाई की जाए।
मीडिया से बात करते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि लगातार दो सीजन में फसलों को हुए नुकसान से किसान बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं। पहले धान व कपास की फसल में बड़ा नुकसान हुआ तो अब गेहूँ, सरसों और सब्जी की फसल को बारिश और ओलावृष्टि ने नुकसान पहुँचाया है। शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि, बारिश व तेज हवा से रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, सिरसा, भिवानी, फतेहाबाद व चरखी दादरी जिले में सबसे ज्यादा नुकसान की सूचनाएं मिली हैं। अन्य स्थानों पर भी फसलों को नुकसान हुआ है। अन्नदाता की मेहनत जमीन में बिछी पड़ी है और चारों तरफ तबाही मची है।
कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार किसानों को बर्बाद करने पर तुली हुई हैं। किसान फसलों को मंडी में बेचने से लेकर उनके भुगतान तक दर-दर की ठोकरें खाते हैं। सरकार साजिशन किसानों की फसल की सरकारी खरीद नहीं करती है। सरकार की किसान विरोधी मानसिकता का ही परिणाम है कि अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर व जनवरी के महीनों में किसान रात-रात भर जाग कर यूरिया व डीएपी के इंतजाम में लगा रहा और सरकार कोई ठोस इंतजाम करने की बजाए मूकदर्शक बनी रही। अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर जिलों में फसल बर्बाद हो गई तो किसानों ने सूरजमुखी की फसल की बुआई करने का फैसला लिया। लेकिन, पिछले साल 1600 रुपये प्रति एकड़ की दर से मिलने वाला बीज इस बार नौ हजार रुपये प्रति एकड़ तक मिला। शिकायतों के बावजूद कृषि विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की और किसानों को मजबूरी में ब्लैक में ही बीज खरीदना पड़ा।
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीते महीनों में कम से कम 12 बार बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। प्रदेश के अधिकतर किसानों की फसल खराब हो चुकी हैं और अब भी सरकार मौन है। सरकार बीते महीनों में खराब हुई फसलों के नुकसान की गिरदावरी ही नहीं करा रही है, सरकार साजिशन किसानों को मुआवजे से वंचित कर रही है।
Kumari Selja said that farmers were on the verge of getting ruined due to damage caused to crops in two consecutive seasons. Earlier, they suffered big loss in paddy and cotton crops and now, the wheat, mustard and vegetable crops had been damaged by rain and hailstorm. The maximum damage had been reported in Rewari, Mahendragarh, Sirsa, Bhiwani, Fatehabad and Charkhi Dadri districts due to hailstorm, rain and strong wind on Friday.
Kumari Selja said that the central and state governments were bent on ruining the farmers. Right from selling their crops in mandi till getting its payment, farmers have to suffer at every point. As a part of conspiracy, the government does not make purchases of farmers' crops. It was the result of the anti-farmer mentality of the government that in the months of October, November, December and January, the farmer remained sleepless for making arrangement of urea and DAP, and instead of making any concrete arrangements, the government remained a mute spectator. In Ambala, Kurukshetra, Yamunanagar districts, when potatoes and other vegetables got damaged, the farmers decided to sow sunflower crop, but, the sunflower seed, which was available at the rate of Rs 1600 per acre last year had got up to Rs 9,000 per acre this time. Despite complaints, the Agriculture Department did not take any action and the farmers were compelled to buy seeds in black, said Kumari Selja.
She said that in the last month itself, the crops of the farmers had been damaged due to rain and hailstorm at least eight times. The crops of most of the farmers of the state had been damaged and even now the government was silent. The government was not getting conducted girdawari to access the loss of crops damaged in the last months and it was conspiratorially depriving the farmers of compensation.
Kumari Selja said that the government should provide compensation to the farmers within 15 days by immediately conducting a special girdawari of the crops damaged in the past months and due to the recent rains and hailstorms.
कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से बीते महीनों के साथ अभी हाल ही में आई बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को 15 दिनों के अंदर मुआवजा प्रदान करे।