विश्व प्रसिद्ध शिल्पकार राम सुतार ने टीम के साथ किया गीता स्थली ज्योतिसर का दौरा, भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप को फाईनल टच देने का कार्य हुआ शुरू, गीता स्थली ज्योतिसर को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए खर्च किया जाएगा करीब 206 करोड़ रुपए का बजट..
गीता स्थली ज्योतिसर को विश्व पर्यटन
स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से लगातार
किए जा रहे है। इस गीता स्थली ज्योतिसर में भगवान श्रीकृष्ण का विराट स्वरूप
स्थापित किया गया है। इस विराट स्वरूप को फाइनल टच देने का काम शुरू कर दिया गया
है। इस विराट स्वरूप को 3डी लाइटिंग से भव्य बनाया जाएगा। इस कार्य को 97वें वर्षीय विश्व
प्रसिद्घ शिल्पकार राम सुतार की देखरेख में किया जा रहा है। अहम पहलु यह है कि
ज्योतिसर को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए सरकार की तरफ से करीब 206 करोड़ रुपए का बजट
खर्च किया जाएगा।
विश्व प्रसिद्ध शिल्पकार राम सुतार
वीरवार को अपनी टीम के साथ गीता स्थली ज्योतिसर में पहुंचे। शिल्पकार रामसुतार ने
अपनी देख रेख में भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप को अंतिम स्वरूप देने का काम
किया है। इस विराट स्वरूप से सरकार की तरफ से करोडो रुपए की राशि खर्च की गई है और
आने वाले 2-3 माह में इस विराट स्वरूप का उद्घाटन भी किया जाएगा। इस समय
अवधि को जहन में रखते हुए भी इस विराट स्वरूप को फाईनल टच देने का कार्य शुरू कर
दिया गया है। शिल्पकार राम सुतार ने बातचीत करते हुए कहा कि काफी समय पहले
ब्रह्मसरोवर के पावन तट पर श्रीकृष्ण अर्जुन रथ को स्थापित किया। इस रथ को देखने
के लिए दुनियां के कोने-कोने से लोग ब्रह्मसरोवर पर पहुंचते है और यह विराट रथ
आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र विकास
बोर्ड के अनुरोध करने पर भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप का कार्य करीब 1-2 साल पहले शुरू किया
है और इस विराट स्वरूप को गीता स्थली ज्योतिसर में स्थापित कर दिया गया है। इस
विराट स्वरूप का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और इसे अंतिम टच दिया जा रहा है। इस
विराट स्वरूप को देखने के लिए दुनिया
के कोने-कोने से लोग आएंगे। इस विराट
स्वरूप में पूरी महाभारत के दर्शन हो सकेंगे। यह विराट स्वरूप महाभारत का इतिहास
का साक्षात स्वरूप है। इस विराट स्वरूप में महाभारत के एक सीन को चितार्थ करने का
प्रयास किया गया है। उनकी तरफ से प्रयास रहा है कि किसी प्रकार की कोई कमी नहीं
रहे।
केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के विराट स्वरूप को गीता स्थली ज्योतिसर में स्थापित किया गया है और इसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है और उम्मीद है कि आने वाले 2 से 3 माह में लोकार्पण किया जाएगा। इतना ही नहीं सरकार की तरफ से ज्योतिसर को विश्व पर्यटन स्थल बनाने के लिए करीब 206 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसका खाका तैयार किया जा चुका है और केडीबी की तरफ से चरणानुसार कार्य किया जा रहा है।
हरियाणा के
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान समय में नशा समाज के लिए गंभीर चिंता का
विषय बन गया है और राज्य सरकार द्वारा नशे को रोकने के लिए
कड़े कदम उठाए जा रहे हैं..