Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- वेतन न मिलने पर फूटा सफाई कर्मचारियों का गुस्सा

सफाई कर्मचारियों ने इस दौरान वेतन समय पर देने सहित कई मांगे रखी जिनका पार्षदों ने समर्थन किया..



रादौर /
𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

वेतन न मिलने व कुछ सफाई कर्मचारियों को हटा देने से खफा सफाई कर्मचारियों के धरने प्रदर्शन के बाद नपा प्रशासन की ओर से ठेकेदार शिवकुमार को कार्यालय बुलाया गया। इस दौरान नपा पार्षद भी मौके पर पहुंचे। सफाई कर्मचारियों ने इस दौरान वेतन समय पर देने सहित कई मांगे रखी जिनका पार्षदों ने समर्थन किया।

नपा सचिव राकेश वालिया की अध्यक्षता में करीब दो घंटे चली बैठक में कई बार ठेकेदार के साथ कर्मचारियो की मांगो व उसके रवैये को लेकर पार्षदों की बहस हुई। लेकिन अंत में विवाद सुलझ गया और सफाई कर्मचारियों की मांगे ठेकेदार ने मान ली। नपा अधिकारियों व पार्षदों ने ठेकेदार को भविष्य में अपना कार्य उचित प्रकार से करने के निर्देश भी दिए। जिस पर ठेकेदार शिवकुमार ने भी हामी भर दी और आश्वासन दिया कि भविष्य में उनके कार्य को लेकर किसी प्रकार की समस्या नहीं आएगी।

चेयरपर्सन प्रतिनिधि शालू मेहता, पार्षद दलीप सिंह रिंकू, राजन पासी, रविंद्र सैनी, अमनदीप छोटाबांस, महिंद्र पाल टीना, रोशनलाल सैनी, देवेंद्र लक्की, भगवतदयाल कटारिया ने बताया कि पिछले काफी समय से सफाई ठेकेदार की ओर से कर्मचारियों का वेतन समय पर न दिए जाने व ईपीएफ जमा न करवाने को लेकर समस्या आ रही थी। जब कर्मचारी इसकी मांग करते थे तो सफाई कर्मचारी को हटा दिया जाता था। इसी मांग को लेकर सफाई कर्मचारियों काम रोकते हुए धरना शुरू कर दिया था। जिसके बाद सुबह सफाई ठेकेदार शिवकुमार को कार्यालय बुलाया गया। कई मामलों को लेकर उससे पार्षदों की तीखी बहस भी हुई। जिस पर ठेकेदार ने अपनी गलती मानी और कर्मचारियों की मांगो को भी मान लिया। जिससे विवाद समाप्त हो गया।

सफाई कर्मचारियों के धरने के बाद ठेकेदार को कार्यालय बुलाया गया था। ठेकेदार ने सफाई कर्मचारियों का वेतन 7 तारिख से पहले उनके खाते में डालने, ईपीएफ व ईएसआई की सुविधा को सुचारू करने, झाडू उपलब्ध करवाने,
पहचान पत्र जारी करने व जिन कर्मचारियों को हटाया गया था उन्हें वापिस काम पर रखने संबंधित मांगो को मान लिया है। जिससे कर्मचारी व पार्षद सहमत हो गए है। उम्मीद है कि भविष्य में इस प्रकार की समस्या नहीं आएगी।
 गांव भगवानपुर में रात्रि के समय एक घर में घुसे दो युवक और वहां चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन इस दौरान मकान मालिकन की आंख खुल गई. जिसके शोर मचाने पर वह वहां से भाग गए. लेकिन इस दौरान वह अपने साथ एक बैग उठाकर भाग गए. जिसमें एटीएम, पासबुक व अन्य जरूरी कागजात थे..

रादौर करीब चार महीने पहले गांव कांजनू में शुरू हुआ मीट प्रौसेसिंग फैक्ट्री का विरोध अब पूरी तरह से सुलझ गया है. डीसी पार्थ गुप्ता की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई. जिसमें फैक्ट्री लगाने के लिए खरीदी गई भूमि को वापिस एक अन्य ग्रामीण को बेच दिया गया है..  
















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads