चोर- अपने साथ एक बैग उठाकर भाग गए। जिसमें एटीएम, पासबुक व अन्य जरूरी कागजात थे. कुछ ही देर बाद उन्होंने रादौर के मुख्य बाजार स्थित एक एटीएम से करीब 10 हजार रूपए की राशि निकाल ली..
गांव भगवानपुर में रात्रि के समय एक घर में घुसे दो युवक और वहां चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान मकान मालिकन की आंख खुल गई। जिसके शोर मचाने पर वह वहां से भाग गए। लेकिन इस दौरान वह अपने साथ एक बैग उठाकर भाग गए। जिसमें एटीएम, पासबुक व अन्य जरूरी कागजात थे। कुछ ही देर बाद उन्होंने रादौर के मुख्य बाजार स्थित एक एटीएम से करीब 𝟏𝟎 हजार रूपए की राशि निकाल ली। लेकिन सर्तकता के कारण जल्द ही एटीएम को ब्लाक करवा दिया गया। जिस कारण वह और राशि खाते से नहीं निकलवा सके। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
रादौर निवासी चरणसिंह ने बताया कि उसका भाई अमरीक सिंह इटली में रहता है। गांव भगवानपुर में उसकी भाभी सुरजीत कौर अकेली रहती है। रात्रि के समय वह एक कमरे को लॉक करना भूल गई और दूसरे कमरे में जाकर सो गई। रात करीब साढ़े 𝟏𝟏 बजे दो युवक उस कमरें में घुस गए। कुछ देर बाद कुछ आवाज सुनकर वह उठी तो उसने देखा कि दो युवक कमरें में घुसे हुए है और दीवान बैड से कुछ निकालने का प्रयास कर रहे है। उसने तभी शोर मचा दिया और पास पड़े एक डंडे को फेंककर मारा। जिससे दोनों वहां से भाग गए।
करीब 𝟏𝟐 बजकर 𝟐𝟔 मिनट पर उनके बेटे के फोन पर 𝟐 हजार रूपए खाते से निकलने का मैसेज आया। दो मिनट बाद फिर से 𝟑 हजार रूपए निकाले गए। तब उसने अपने घर फोन कर इसकी जानकारी दी। इतने में ही 𝟓 हजार रूपए का एक अन्य मैसेज उनके पास पहुंच गया। उसने तभी बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन कर एटीएम ब्लाक करवा दिया। जिसके बाद एटीएम से और पैसे नहीं निकले। यह सूचना उन्होंने उसे दी। जिस कारण वह तुरंत अपने एक अन्य साथी को लेकर बाजार में गया और उनकी तलाश करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिले। जिसे बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।