Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- रात को घर में घुस कर चोरी का प्रयास

चोर- अपने साथ एक बैग उठाकर भाग गए। जिसमें एटीएम, पासबुक व अन्य जरूरी कागजात थे. कुछ ही देर बाद उन्होंने रादौर के मुख्य बाजार स्थित एक एटीएम से करीब 10 हजार रूपए की राशि निकाल ली..



रादौर / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

गांव भगवानपुर में रात्रि के समय एक घर में घुसे दो युवक और वहां चोरी करने का प्रयास किया। लेकिन इस दौरान मकान मालिकन की आंख खुल गई। जिसके शोर मचाने पर वह वहां से भाग गए। लेकिन इस दौरान वह अपने साथ एक बैग उठाकर भाग गए। जिसमें एटीएम, पासबुक व अन्य जरूरी कागजात थे। कुछ ही देर बाद उन्होंने रादौर के मुख्य बाजार स्थित एक एटीएम से करीब 𝟏𝟎 हजार रूपए की राशि निकाल ली। लेकिन सर्तकता के कारण जल्द ही एटीएम को ब्लाक करवा दिया गया। जिस कारण वह और राशि खाते से नहीं निकलवा सके। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।

रादौर निवासी चरणसिंह ने बताया कि उसका भाई अमरीक सिंह इटली में रहता है। गांव भगवानपुर में उसकी भाभी सुरजीत कौर अकेली रहती है। रात्रि के समय वह एक कमरे को लॉक करना भूल गई और दूसरे कमरे में जाकर सो गई। रात करीब साढ़े 𝟏𝟏 बजे दो युवक उस कमरें में घुस गए। कुछ देर बाद कुछ आवाज सुनकर वह उठी तो उसने देखा कि दो युवक कमरें में घुसे हुए है और दीवान बैड से कुछ निकालने का प्रयास कर रहे है। उसने तभी शोर मचा दिया और पास पड़े एक डंडे को फेंककर मारा। जिससे दोनों वहां से भाग गए। 


करीब 𝟏𝟐 बजकर 𝟐𝟔 मिनट पर उनके बेटे के फोन पर 𝟐 हजार रूपए खाते से निकलने का मैसेज आया। दो मिनट बाद फिर से 𝟑 हजार रूपए निकाले गए। तब उसने अपने घर फोन कर इसकी जानकारी दी। इतने में ही 𝟓 हजार रूपए का एक अन्य मैसेज उनके पास पहुंच गया। उसने तभी बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन कर एटीएम ब्लाक करवा दिया। जिसके बाद एटीएम से और पैसे नहीं निकले। यह सूचना उन्होंने उसे दी। जिस कारण वह तुरंत अपने एक अन्य साथी को लेकर बाजार में गया और उनकी तलाश करने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मिले। जिसे बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। 


गीता स्थली ज्योतिसर को विश्व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के प्रयास केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से लगातार किए जा रहे है. इस गीता स्थली ज्योतिसर में भगवान श्रीकृष्ण का विराट स्वरूप स्थापित किया गया है. इस विराट स्वरूप को फाइनल टच देने का काम शुरू कर दिया गया है..
मुख्यमंत्री ने मादक पदार्थों को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि गत वर्ष नशे से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर गहन अध्ययन के बाद हरियाणा राज्य नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो द्वारा एक विस्तृत स्टेट एक्शन प्लान बनाया गया है। समाज के हर आयु वर्ग के नागरिकों को नशा मुक्त हरियाणा के यज्ञ में सम्मिलित करने के लिए ग्रामवार्डकलस्टरसब-डिवीजनजिला व राज्य मिशन टीमों का गठन किया है।  










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads