वन वे ट्रैफिक करने से दुकानदारों को हुआ नुक्सान
यमुनानगर। NEWS - शहर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के कहने पर पुलिस ने मॉडल टाउन की सड़कों के ट्रैफिक को वन वे तो कर दिया है, परंतु इसका खामियाजा दुकानदारों को भुगतना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि जब से पुलिस ने दोपहर से रात तक नेहरू पार्क गेट से प्यारा चौक तक सड़क को वन वे किया है तब से उनका काम धंधा चौपट हो गया है। इससे उन्हें रोजाना लाखों रुपए का घाटा सहना पड़ रहा है, इसलिए पुलिस ट्रैफिक को वन वे करने की बजाय सड़क के दोनों तरफ किए गए अतिक्रमण को हटाए ताकि सड़क पर लगने वाले जाम की समस्या से भी निजात मिल जाए और दुकानदारों का काम भी प्रभावित ना हो। इसे लेकर मॉडल टाउन के दुकानदारों ने शहर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा को एक मांग पत्र भी सौंपा। विधायक ने उन्हें आश्वासन दिया है कि वह इस बारे में एसपी व नगर निगम के अधिकारियों से बात करेंगे।
मॉडल टाउन में दुकान करने वाले दुकानदारों मनिंद्र सिंह, शुभम ठकराल , संजीव, वैभव, शिवम, उपदेश, वेद प्रकाश, भव्य, वेद प्रकाश आदि का कहना है कि नेहरू पार्क से लेकर प्यारा चौक तक पुलिस ने 29 जनवरी से ट्रैफिक को वन वे कर दिया है जिस कारण प्यारा चौक से नेहरू पार्क की तरफ तो ट्रैफिक आ रहा है, लेकिन पार्क की तरफ से ट्रैफिक मधु चौक की तरफ भेजा जा रहा है इससे उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ा है, चूंकि पहले जो लोग वाहनों में मॉडल टाउन में आते थे वह अब दूसरे रोड से जाने लगे हैं। अब वह लोग खरीदारी के लिए उनकी दुकानों पर नहीं आ रहे हैं। इससे उनका काम 50 से 60 प्रतिशत कम हो गया है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि पहले ही सरकार ने दुकानें खोलने का समय शाम को 7 बजे तक कर रखा है जिस कारण दुकानें जल्दी बंद हो जाती है और ऊपर से प्रशासन ने ट्रैफिक को वनवे कर दिया है ऐसे में दुकानदारों पर दोहरी मार पड़ रही है।
विधायक के कहने पर पुलिस ने वन वे की थी सड़क -
बता दें 28 जनवरी को जिला सचिवालय में हुई सड़क सुरक्षा की बैठक में विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने नेहरू पार्क से प्यारा चौक तक सड़क को वन वे करने का मामला उठाया था। विधायक ने कहा था कि दोपहर बाद इस सड़क से निकलना मुश्किल हो जाता है क्योंकि सड़क पर ट्रैफिक ज्यादा है जिस कारण हर समय जाम रहता है इसलिए काफी संख्या में लोग उनसे समस्या के समाधान के लिए मिल भी चुके हैं लोगों ने ट्रैफिक को वनवे करने की मांग की थी ऐसे में पुलिस ने विधायक के कहने पर अगले ही दिन सड़क को वन वे कर दिया था।