222.48 लाख निर्धारित किया गया था बजट, मेयर ने बढ़ाकर 300 करोड़ किया
निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करने के लिए इस बार हमने बहुत प्रयास किए। लोगों को प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए जागरूक किया गया। जिसके चलते हमने एक अप्रैल 2021 से 11 मार्च 2022 तक 10 करोड़ 78 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित किया गया। इस बार हमने 60 करोड़ 58 लाख रुपये प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित करने का लक्ष्य रखा है। प्रॉपर्टी धारकों के लिए सरकार ने 31 मार्च तक बिना ब्याज दिए टैक्स जमा करवाने की योजना शुरू की हुई है। प्रॉपर्टी धारक इसका फायदा उठाए और अपना टैक्स जमा करवाएं।
ये है बजट का ब्यौरा -
प्रॉपर्टी टैक्स – 60.58 करोड़
स्टाम्प ड्यूटी – 20 करोड़
डेवलपमेंट चार्जेज –16 करोड
रेंट – 7.48 करोड़
इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी – 12.04 करोड़
सेल ऑफ लैंड – 40 करोड़
विज्ञापन फीस – 50 लाख
फायर टैक्स - 5.91 करोड़
सेनिटेशन व डेयरी कॉम्पलेक्स चार्जिज– 10.68 करोड़
ग्रांट फ्रॉम सैलरी - 41.22 करोड़
अन्य इनकम – 16.05 करोड़
प्रॉपर्टी टैक्स – 10.78 करोड़
स्टाम्प ड्यूटी – 1.90 करोड़
डेवलपमेंट चार्जेज – 8.55 करोड़
रेंट – 4.19 करोड़
लेंड चार्जिज – 60.51 लाख
विज्ञापन फीस - 11.76 लाख
तहबाजारी – 1.38 लाख
फायर टैक्स – 31.27 लाख
अन्य इनकम – 5.10 करोड़
शहर में जरूरत वाले स्थानों पर बनेंगे शौचालय -
मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि शहर में स्लम एरिया, आबादी वाले क्षेत्रों व सार्वजनिक स्थानों पर जहां जरूरत है। वहां पर शौचालय बनाए जाएंगे। सरकार की योजना के अनुसार यह कार्य किया जाएगा। उन्होंने सभी पार्षदों व शहरवासियों से अपील की है कि वे उन्हें ऐसे स्थान बताएं जहां पर शौचालय बनाए जाने है। ताकि वहां पर शौचालयों का निर्माण कराया जाए।
मृत पशुओं के निस्तारण के लिए बनाया जाएगा इंसीनरेटर, निर्धारित की जाएगी जगह -
मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त खड़गटा ने बताया कि शहर में बेसहारा घूम रहे पशुओं, कुत्तों, सूअरों को पकड़ने के लिए जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। अभियान चलाकर इन्हें पकड़ा जाएगा। इसके अलावा मृत पशुओं के निस्तारण के लिए शहर के बाहर हड्डा रोड़ी की करीब एक एकड़ जमीन निर्धारित की जाएगी। जहां इंसीनरेटर (भस्मीकरण) स्थापित किया जाएगा। जिससे मृत पशुओं का निस्तारण किया जाएगा।
READ ALSO - Haryana - होली पर्व पर नागरिकों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्क रहेगी हरियाणा पुलिस - डीजीपी