इंटक हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी व नाडा मंडल भाजपा की उपाध्यक्ष आरती अरोड़ा ने सैकड़ों समर्थकों सहित थामा आप का दामन
प्रदेश में सरकार बनाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पुराने पार्टी कल्चर को भुलाकर आप की नीतियों के अनुरूप काम करें युवा - योगेश्वर शर्मा
पंचकूला। NEWS - आम आदमी पार्टी दिल्ली के पूर्व मंत्री ग्रेटर कैलाश से विधायक एवं हरियाणा के नवनियुक्त चुनाव प्रभारी सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पंजाब की तरह हरियाणा में भी लोग एक बहुत बड़े बदलाव की ओर बढ़ रहे हैं। क्योंकि यहां के लोग भी पंजाब की तरह ही परंपरिक पार्टियों से तंग आ चुके हैं। यही कारण है कि हरियाणा में लोग दिन प्रतिदिन भारी संख्या में अब आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने लगे हैं। वह आज यहां सेक्टर 20 के सामुदायिक केंद्र में इंटक कांग्रेस हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी के साथियों सहित तथा पंचकूला भाजपा की महिला नेता आरती अरोड़ा व उनके समर्थकों को पार्टी में शामिल करवाने के बाद उपस्थितो को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ उत्तरी हरियाणा जोन के अध्यक्ष बीके कौशिक भी थे।
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि अभी पंजाब के चुनाव परिणाम जिस तरह से आम आदमी पार्टी के पक्ष में रहे हैं, उसने देश भर की राजनीति को एक नया आयाम दिया है और लोगों में आप के लिए काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि पंजाब में चुनाव के समय दो तरह की बातें चल रही थी। एक तो लोग पुरानी पारंपरिक दोनों पार्टियों कांग्रेस व अकाली दल से तंग आ चुके थे और लोग वहां कोई मजबूत विकल्प चाहते थे, जो कि उन से किए गए वादों को पूरा करें। क्योंकि पिछले 70 सालों में कभी कांग्रेस और कभी अकाली दल ने प्रदेश में राज किया और लोगों से किए वायदों को आज तक पूरा नहीं किया गया। ऐसे में उन्हें आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के तौर पर दिखाई दी और उन्होंने आप के मुख्य संरक्षक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भरोसा जताते हुए भारी बहुमत से पंजाब में पार्टी उम्मीदवारों को जिताया। उन्होंने कहा कि यही बदलाव हरियाणा की जनता भी चाहती है। इसीलिए हम जहां जहां भी जिस-जिस विधानसभा क्षेत्र में जा रहे हैं, लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ने के लिए बेताब है। क्योंकि उन्हें लग रहा है कि प्रदेश में भी अब आप ही यहां की भी पारंपरिक पार्टियों का मजबूत विकल्प है। और लोग आप को यहां भी एक मौका देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में अभी चुनाव में काफी समय है। ऐसे में हम जिला स्तर, ब्लॉक स्तर से लेकर बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार करेंगे और आम लोगों के घर तक दस्तक देंगे। इससे पहले उन्होंने कांग्रेस इंटक हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद रविकांत स्वामी व उनके साथ आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी शामिल करवाया। उन्होंने नाडा मंडल की उपाध्यक्ष आरती अरोड़ा के नेतृत्व में भाजपा के भी सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं को भी आप में शामिल करवाया। हरियाणा के चुनाव प्रभारी सौरभ भारद्वाज ने इन सबको पार्टी की टोपी पहना कर पार्टी में शामिल करवाया।
इस अवसर पर इन सब का पार्टी में शामिल होने पर स्वागत करते हुए आप के उत्तरी हरियाणा जोन के सचिव योगेश्वर शर्मा ने कहा कि आज से आप सब आम आदमी हो गए हो और आपको अपनी पुरानी पार्टियों की संस्कृति को भुलाकर आप के रंग में रंगना होगा, तभी हम सब एकजुट होकर हरियाणा में सरकार बनाने के अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ये सभी युवा अपने जोश के साथ आप अपने होश को कायम रख पार्टी की नीतियों को आम जन तक पहुंचाएंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।