Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - यूक्रेन में फंसे जिलावासियों के परिजन से संपर्क में रहेंगे प्रशासनिक अधिकारी - उपायुक्त

यूके्रन में फंसे जिलावासियों को सरकार वापिस लाने के लिए दृढ़ता से प्रयासरत


यमुनानगर | NEWS  -   उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। यूक्रेन में बढ़ते तनाव को लेकर वहां फंसे भारतीयों की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक खबरों पर स्थानीय नागरिक ध्यान न दें। हरियाणा सरकार राज्य के निवासियों की सुरक्षित वापसी के लिए निरंतर केंद्र सरकार से समन्वय स्थापित किए हुए है।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि यूक्रेन में फंसे जिला के नागरिकों के परिजनों से प्रशासन के अधिकारीगण संपर्क साधते हुए सरकार की कार्य शैली की जानकारी सही तरीके से परिजनों को देने में अपना दायित्व निभा रहे हैं और परिजनों को बताया जा रहा है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार से समन्वय बनाकर उनकी घर वापसी सुनिश्चित करने में सक्रियता बरती जा रही है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को स्वदेश लाने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही यूक्रेन से वापस लाए गए नागरिकों ने अपनी सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद भी व्यक्त किया है। 

उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में केंद्र सरकार के साथ-साथ हरियाणा सरकार ने उन्हें हर प्रकार की मदद पहुंचाई है। नागरिकों की सहायता के लिए भारत सरकार द्वारा विदेश सहयोग विभाग एफसीडी के माध्यम से स्थापित किया गया है नियत्रण कक्ष का हेल्प डेस्क नम्बर-011-23012113, 011-23014104, टोल फ्री नम्बर-180011879 है। इसी प्रकार हरियाणा सरकार द्वारा हैल्प लाईन व्हाट्सएप नम्बर-92123-14595 जारी किया गया है। हेल्पलाइन डेस्क पर तैनात अधिकारी लगातार छात्रों तथा विदेश मंत्रालय के संपर्क में हैं। इसी प्रकार जिला प्रशासन की हैल्प लाईन नम्बर-01732-237801 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि हर नागरिक को वापस घर लाया जाएगा। यूके्रन के घटनाक्रम पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों से लगातार अपडेट ले रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यूक्रेन में फंसे सभी नागरिकों को आश्वस्त किया कि वे घबराएं नहीं, उन्हें हर हाल में भारत पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार अपने सभी नागरिकों को सकुशल वापस लाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads