कार्यकारी अधिकारी ने सफाई अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
बैठक में स्वच्छ हरियाणा एप्प व पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर की चर्चा
यमुनानगर। NEWS - स्वच्छ हरियाणा एप्प व निगम के पोर्टल पर आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर नगर निगम कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने सफाई अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों व सफाई निरीक्षकों को पोर्टल पर आने वाली समस्याओं को निर्धारित समय पर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एप्प व पोर्टल पर आने वाली समस्याओं का सभी अधिकारियों को निर्धारित समय पर समाधान करना सुनिश्चित करें। ऐसा न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बैठक में कार्यकारी अधिकारी भुक्कल ने सफाई अधिकारियों व निरीक्षकों के साथ निगम के सभी पोर्टल व एप्प, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ और बेहतर बनाने, अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने, पॉलिथीन में सामान बेचने वालों और थोक विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने, डोर टू डोर कचरा उठान व कचरा निस्तारण व अन्य विषयों पर चर्चा की। उन्होंने सभी सफाई अधिकारियों व निरीक्षकों को सभी वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी व निरीक्षक नगर निगम के स्वच्छ हरियाणा एप्प व पोर्टल पर आने वाली सभी समस्याओं को निर्धारित समय पर निपटान करे। ऐसा न करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। निगम अधिकारी सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करें। जो दुकानदार पॉलिथीन में सामान बेच रहे है, उनके चालान करें। पॉलिथीन के थोक विक्रेताओं पर कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया कि हमने शहर को अतिक्रमण व पॉलिथीन मुक्त बनाना है। अतिक्रमण व पॉलिथीन रखने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को 20 अधिकारियों व निरीक्षकों की टीम बनाई हुई है। जो लगातार दुकानदारों को सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण न करने के प्रति जागरूक कर रही है। लेकिन अब निगम की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
कार्यकारी अधिकारी भुक्कल ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हमारा शहर अव्वल स्थान पर आए, इसके लिए शहरवासियों को जागरूक करने के लिए 80 सक्षम युवाओं की टीम जुटी हुई है। इंदौर का हर शहरवासी स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग लेता है। तभी वह शहर नंबर वन आता है। हमारे शहर के लोग भी स्वच्छ सर्वेक्षण में भाग ले। आमजन का सहयोग मिलेगा तो हमारा शहर भी स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर आएगा। मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन, मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेंद्र चोपड़ा, सीटीएल मंगलेश कुमार, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सफाई निरीक्षक अमित कांबोज, फूल कुमार, सतबीर, प्रदीप दहिया, बिट्टू, सुमित बेंस, सचिन कांबोज, कृष्ण कुमार आदि मौजूद रहे।