डोर टू डोर जाकर शहर को सुंदर बनाने का किया आह्वान
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम ने चलाया हुआ है जागरूकता अभियान
यमुनानगर। NEWS - स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में ट्विनसिटी को अव्वल स्थान पर लाने को लेकर नगर निगम द्वारा शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा मंगलवार को वार्ड नंबर 2, 4, 5, 6 व 7 में शहरवासियों को डोर टू डोर जाकर जागरूक किया। वहीं, नगर निगम द्वारा जगाधरी बस स्टैंड पर कनोपली लगाकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर डॉ. पायल, स्वच्छ सर्वेक्षण कोऑर्डिनेटर मीनू चसवाल, सक्षम युवाओं और नगर निगम के कर्मचारियों ने शहरवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें उन्होंने बताया कि हम अपने शहर को कैसे सुंदर और स्वच्छ बना सकते है। इस दौरान डॉ. पायल ने लोगों को किचन वेस्ट से खाद बनाना और पुराने कपड़ों से थैला बनाकर बाजार से सामान खरीदने के लिए प्रेरित किया ताकि शहरवासी पॉलीथिन का इस्तेमाल न कर सके। इस अवसर पर लोगों को रूफ गार्डनिंग के लिए भी प्रेरित किया और नगरनिगम की गाड़ियों को गीला सूखा और ई-वेस्ट अलग अलग करके देने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान पॉलीथिन का प्रयोग न करने की शपथ ली गई। बस स्टैंड पर यात्रियों से और राहगीरों से ज्यादा से ज्यादा स्वच्छता सर्वेक्षण में शामिल होने को लेकर और अपने मूल्यवान सुझाव देकर अपने शहर को एक रोल मॉडल स्थापित करने को कहा गया। इस अभियान में आमजन ने अपनी रुचि दिखाई और अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को आश्वस्त किया। कुछ जागरूक नागरिकों ने भविष्य में योजनाओं को लेकर अच्छे सुझाव भी दिए। कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल व डा. पायल ने कहा कि शहरवासी घर से ही गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग करके निगम के वाहन में डाले। अपने घर की रसोई से निकलने वाले वेस्ट से आर्गेनिक खाद तैयार करें। इस जैविक खाद को पेड़, पौधों में इस्तेमाल किया जा सकता है। हरियाणा स्वच्छ एप्प को अपने मोबाइल पर डाउनलोड करे और अपने आसपास की समस्याओं को एप्प पर डालकर समाधान करें। मौके पर रोजी, कृष्णा, सोनू, गगनदीप शर्मा, कविता, मंजीत और भावना, कोर्डिनेटर शशी आदि मौजूद रहे।