श्री कालेश्वर महादेव मठ कलेश्वर बहुत ही प्राचीन मंदिर
यमुनानगर | NEWS - महाशिवरात्रि के पर्व के शुभ अवसर पर कलेसर स्थित कालेश्वर महादेव मठ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल व उनकी धर्मपत्नी ने शिरकत की। मंत्री कंवरपाल ने कालेश्वर महादेव के दर्शन किए व सभी को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि श्री कालेश्वर महादेव मठ कलेश्वर बहुत ही प्राचीन मंदिर है और यहां पर दूर-दूर से लाखों लोग अपनी मनोकामना लेकर आते हैं। यह मंदिर प्रकृति की गोद में यमुनानदी के किनारे हरी-भरी पहाडिय़ों के बीच बसा हुआ है जिसका सुबह और शाम का बहुत ही मनोहारी दृश्य होता है और यहां का वातावरण भी बहुत शांत है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी प्रकृति के प्रति अपने प्रेम और प्यार के तहत पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं, जीव जन्तु की रक्षा करें व प्रकृति को बचाने में सहयोग करें।