यमुनानगर जोन में छह व जगाधरी जोन में सात दुकानदारों पर की गई कार्रवाई
यमुनानगर। NEWS - शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम की कार्रवाई जारी है। जब तक सड़कें पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाती, तब तक निगम की कार्रवाई जारी रहेगी। निगम की इस कार्रवाई के बाद शहर की अधिकतर सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा चुका है। रेहड़ियों को भी स्ट्रीट वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जा रहा है। लेकिन जो दुकानदार अभी भी सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे है, निगम प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। मंगलवार को नगर निगम की टीम ने 13 दुकानदारों के चालान किए।
निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के निर्देशों पर यमुनानगर जोन में एसआई गोविंद शर्मा, एएसआई कृष्ण राणा, राकेश तेजली व होमगार्ड के जवानों की टीम ने रेलवे रोड व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। इस दौरान निगम की टीम ने सड़कों के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया और सड़क पर रखा सामान जब्त किया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना सामान हटा लिया। इस दौरान एसआई गोविंद शर्मा ने अतिक्रमण करने पर जगाधरी वर्कशॉप रोड पर चार व रेलवे रोड पर दो दुकानदारों के चालान किए। उधर, जगाधरी जोन में एसआई अमित कांबोज, एसआई प्रदीप दहिया, एएसआई सचिन कांबोज, शशि व होमगार्ड के जवानों की टीम ने छोटी लाइन, सेक्टर 17 की मार्केट, बस स्टैंड व अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने गंदगी फैलाने पर एक व अतिक्रमण करने पर छह दुकानदारों के चालान किए। कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल ने कहा कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने शहर की सड़कों पर खड़े होने वाले सभी रेहड़ी संचालकों को स्वयं ही स्ट्रीट वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने के निर्देश दिए। इसके अलावा दुकानदार अपना सामान सड़क पर न रखकर दुकान के भीतर रखें। ताकि आमजन को सड़कों से निकलने में कोई परेशानी न हो।