- अंतिम व्यक्ति का उत्थान करने का कर रहे काम - मदन चौहान
- जगाधरी में भी ऑटो चालकों के लिए बनेगा कार्यालय
- कार्यालय की सौगात देने पर ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने पुष्प वर्षा कर मेयर का किया अभिनंदन
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम मेयर मदन चौहान के सम्मान में मंगलवार को यमुनानगर-जगाधरी ऑटो रिक्शा /ई-रिक्शा वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा सिटी थाने के सामने स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में ऑटो व ई-रिक्शा चालकों ने कार्यालय की सौगात देने पर मुख्य अतिथि मेयर मदन चौहान, विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा व स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल के कोऑर्डिनेटर सुशील आर्य का फूल मालाएं पहनाकर व पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। समारोह के दौरान मेयर चौहान ने ऑटो चालकों को जगाधरी में भी एक कार्यालय देने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने शहरवासियों को जल्द ही अलग अलग सामान के लिए स्ट्रीट वेंडिंग जोन व चार ऑटो मार्केट देने की सौगात दी। समारोह के बाद मेयर मदन चौहान ने ऑटो यूनियन कार्यालय का उद्घाटन कर ऑटो चालकों को इसकी सौगात दी।
कार्यक्रम में किशोरावस्था से परिवार का पालन पोषण कर रहे ऑटो चालकों को भी सम्मानित किया गया । ऑटो यूनियन के प्रधान रमेश मंगा ने कहा कि यूनियन कार्यालय बनाने के लिए हम कई साल से भटक रहे थे। लेकिन अब मेयर मदन चौहान ने उनके लिए कार्यालय बनाने का कार्य किया। इसके लिए वे मेयर चौहान कर धन्यवाद करते हैं। मेयर मदन चौहान ने कहा कि हम अंतिम व्यक्ति का उत्थान करने का काम कर रहे है। सरकार की नीति सबका साथ सबका विकास के साथ शहर में हर वर्ग के विकास को लेकर काम किया जा रहा है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए सड़कों को अतिक्रमण व जाम मुक्त बनाया जा रहा है। इसके लिए हम अलग अलग सामान के लिए अलग अलग स्ट्रीट वेंडिंग जोन बना रहे है। सिटी थाने के सामने फूड कॉर्नर बनाया गया है। जहां खाने पीने का सामान मिलेगा। इसी तरह हम जगाधरी में व्यवस्था करने वाले है। जहां नॉनवेज की 63 रेहड़ियां है। जल्द ही इन्हें भी स्थान चिन्हित कर बसाने का काम करेंगे।
इसके अलावा जगाधरी के गणेश नगर में भी लगभग 400 स्ट्रीट वेंडर्स के लिए प्रदेश का पहला आधुनिक स्टेशन वेंडिंग जोन भी जल्द बनकर तैयार होगा। यह व्यवस्था होने के बाद हमारे शहर से जहां अतिक्रमण की समस्या खत्म होगी, वहीं जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इसी तरह हम शहर में चार ऑटो मार्केट बनाने जा रहे है। चांदपुर में ऑटो मार्केट बनाने का टेंडर लगाया हुआ है। जहां पहले फेस में यहां 21 दुकानें बनाने का काम किया जाना है। यहां लगभग 100-110 दुकानें बनाई जाएगी। ऐसे ही गधौली में साढ़े छह एकड़ में लगभग 180 दुकानें, सर्विस स्टेशन व सुलभ शौचालय बनाने लग रहे है। जिसका डिजाइन बना लिया गया है। इसी तरह गुलाब नगर जगाधरी में साढ़े आठ एकड़ में ऑटो मार्केट बनाने की प्लानिंग है।
जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि भाजपा सरकार हर व्यक्ति को साथ लेकर उसका विकास कर रही है। मेयर मदन चौहान के नेतृत्व में नगर निगम में करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए जा रहा है। शहर में व्यवस्थित ढंग से बसाने का काम किया जा रहा है। मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ने कहा निगम के 22 वार्डों में निष्पक्ष रूप से काम करवाए जा रहे है। जल्द ही हमारा शहर सुंदर व स्मार्ट बनेगा। मौके पर डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल, उपाध्यक्ष नितिन कपूर, पार्षद प्रिंस शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राम आसरा, वेद पप्पी, शिवराम, सीएसआई सुरेंद्र चौपडा, सीएसआई अनिल नैन, सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कांबोज, बिट्टू, प्रदीप दहिया, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, मंडल अध्यक्ष नीरज गुप्ता, विभोर पाहुजा, विपुल गर्ग, आदित्य चावला, आईटी प्रमुख बांके अरोड़ा, सुंदर प्रताप सिंह, डा. कृष्ण करेड़ा आदि मौजूद रहे।
READ ALSO - Yamunanagar - यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियों को अब अपने भविष्य की चिंता, जिला उपायुक्त से की मुलाकात