Yamunanagar - स्वच्छ सर्वेक्षण की जल्द आएगी टीम, सफाई अधिकारी व दरोगा रहे तैयार- भुक्कल
city life haryanaMarch 26, 2022
0
स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर कार्यकारी अधिकारी ने ली सफाई निरीक्षकों व दरोगाओं की बैठक
यमुनानगर। NEWS - स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अव्वल स्थान पाने को लेकर नगर निगम कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने सफाई निरीक्षकों व दरोगाओं की बैठक ली। बैठक में उन्होंने स्वच्छ सर्वेक्षण के मद्देनजर शहर को सुंदर, साफ व स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। साथ ही सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
कार्यकारी अधिकारी भुक्कल ने कहा कि जल्द ही स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर टीम शहर में आने वाली है। हमें स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए हर समय तैयार रहना है। सभी सफाई निरीक्षक व दरोगा शहर में नियमित सफाई, कचरा उठान व निस्तारण करना सुनिश्चित करें। शहर के मुख्य मार्गों से लेकर स्लम एरिया की अच्छे ढंग से सफाई की जाए। सभी सफाई कर्मचारी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाएं और शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल स्थान दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। बैठक के दौरान कार्यकारी अधिकारी भुक्कल ने निरीक्षकों को निगम के सभी पोर्टल व एप, स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 पर आने वाली शिकायतों को निर्धारित समय पर निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सफाई अधिकारियों व दरोगाओं को सभी वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हमारा शहर अव्वल स्थान पर आए, इसके लिए शहरवासियों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। आमजन का सहयोग मिलेगा तो हमारा शहर भी स्वच्छ सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर आएगा। उन्हें कचरे से खाद बनाना सिखाएं। ताकि घर पर ही वे गीले कचरे से खाद बनाकर उसका निस्तारण किया जा सके। मौके पर मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सीटीएल मंगलेश कुमार, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा, सफाई निरीक्षक बिट्टू, सतबीर, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे।