करीब 1 करोड़ 95 लाख रूपये था बकाया, 8 ने मौके पर दिया ड्राफ्ट व चैक - निगमायुक्त नरेश नरवाल
खास-सीलिंग कार्रवाई के दौरान निगम ने रिकवर किए करीब 2 करोड़ 45 लाख रूपये
करनाल | NEWS - प्रॉपर्टी टैक्स डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई के पांचवे दिन नगर निगम बड़ी कार्रवाई अमल में लाया। नगर निगम आयुक्त नरेश नरवाल के निर्देश पर निगम की टीम ने 9 जगहों पर कार्रवाई करते हुए शहर के मॉडल टाऊन स्थित एक प्रतिष्ठान जहां पहले एस.बी.आई. ट्रैनिंग सेंटर था, मौजूदा समय में इस प्रतिष्ठान पर लड़कियों का होस्टल व प्ले स्कूल मौजूद है तथा होटल निर्माणाधीन है, को सील किया गया। इस प्रतिष्ठान के मालिक पर निगम का 1 करोड़ 94 लाख 33 हजार 585 रूपये का बड़ा बकाया लम्बे समय से शेष था, जिसके चलते इसे सील किया गया।
निगमायुक्त ने बताया कि इसके अतिरिक्त सीलिंग से बचने के लिए 8 दुकानदारों ने टीम को मौके पर ही ड्राफ्ट व चैक के रूप में प्रॉपर्टी टैक्स की बकाया राशि को निगम के खजाने में जमा कराया। इस प्रकार मंगलवार को 18 लाख 20 हजार 567 रूपये की राशि निगम के खजाने में आई। खास बात यह है कि बीती 14 मार्च से शुरू हुई सीलिंग की कार्रवाई के दौरान मंगलवार 22 मार्च तक निगम ने 2 करोड़ 44 लाख 86 हजार 153 रूपये की रिकवरी की है।
यह रही कार्रवाई-
इस बारे निगम आयुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पहले की तरह मंगलवार को भी निगम की टीम टैक्स डिफाल्टरों के खिलाफ कार्रवाई करने को निकली। इस दौरान ओल्ड प्रीतम पुरा स्थित दुकानदार ने सीलिंग की कार्रवाई से बचने के लिए मौके पर ही टीम को 1 लाख 71 हजार 315 रूपये जमा करा दिए। इसी प्रकार हांसी रोड स्थित फर्नीचर दुकानदार ने 4 लाख रूपये का चैक टीम को सौंप दिया। बहादुर चंद कॉलोनी स्थित कबाड़ी की दुकान पर 1 लाख 7 हजार 676 रूपये का बकाया था, जिसे उसने जमा करा दिया। इसी प्रकार चमन गार्डन स्थित दुकानदार ने सीलिंग टीम को 3 लाख 10 हजार 812 रूपये का चैक दिया और सीलिंग से बच गया। उन्होंने जानकारी देते बताया कि शालीमार कॉलोनी स्थित एक प्रतिष्ठान मालिक ने 1 लाख 9 हजार 254 रूपये की राशि निगम के खजाने में जमा कराई।