Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Pratap Nagar - पावर हाउस की जालियों में अटका हुआ मिला युवक का शव - 6 दिन पूर्व हुआ था लापता

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा 


Report By : Rajinder 

प्रतापनगर / यमुनानगर | NEWS -  6 दिन पूर्व अचानक लापता हुए युवक का शव हाइडिल लिंक चैनल के बी पावर हाउस की जालियों में अटका हुआ मिला। सूचना मिलते ही थाना प्रतापनगर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ प्रताप नगर पृथ्वी सिंह ने बताया कि युवक की गुमशुदगी का मामला गत 4 मार्च को दर्ज कर लिया गया था। मृतक के परिजनों द्वारा शव की पहचान कर ली गई है।

प्रतापनगर निवासी 23 वर्षीय दुकानदार आलिम गत 3 मार्च को घर से अचानक लापता हो गया था। उसकी गुमशुदगी की शिकायत बड़े भाई सालीम द्वारा थाना प्रतापनगर में दर्ज कराई गई थी। बुधवार सुबह आलिम का शव हाईडल लिंक चैनल भूडकलां पावर हाउस की जालियों में अटका हुआ मिला। पावर हाउस की जालियों में कूड़ा करकट के बीच लाश को पानी में तैरता देख बिजली कर्मचारियों ने तुरंत सूचना हाइडल प्रोजेक्ट के अधिकारियों व थाना प्रतापनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एसएचओ प्रतापनगर पृथ्वी सिंह पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पानी से शव को बहार निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक कुछ महीने पहले तक कपड़े की फेरी का काम करता था। लेकिन आजकल अपने बड़े भाई की बल्लेवाला क्रेशर जोन में स्थित मोबाइल की दुकान पर काम कर रहा था। मृतक के मोबाइल पर रिंग जा रही है लेकिन कोई अटेंड नहीं कर रहा है। 3 मार्च के दिन आलिम देवधर रोड पर भूडकलां रॉयल्टी नाके के समीप लगे कैमरे से पैदल गुजरता दिखाई दे रहा है। उसके बाद से आलिम का कोई अता पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह उसका शव पानी में तैरता शव मिला।

READ ALSO - Radaur - रोडवेज की बस कार से टकराई - 2 पुलिसकर्मी बाल बाल बचे

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads