गाडी का अगला व पिछला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त
खस्ताहाल रोड बन रहा आए दिन हादसों का कार
रादौर | NEWS - रादौर में सहारनपुर- कुरुक्षेत्र हाइवे मार्ग हादसों का रोड बनकर रह गया है। आए दिन इस खस्ताहाल रोड पर दुर्घटनाएं होना अब आम बात हो गई है। बुधवार को भी त्रिवेणी चौंक के निकट रोडवेज की एक बस ने एक कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार का अगला व पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हालकीं कार में सवार दो पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए।
थाना झांसा के सब इंस्पेक्टर नरेश पाल ने बताया कि आज वह हैंड कांस्टेबल वीर कौर के साथ सहारनपुर के देवबंद में किसी केस के सिलसिले में तफ्तीश के लिए जा रहे थे, जैसे ही वह रादौर के त्रिवेणी चौक के पास पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार के साथ आ रही हरियाणा रोडवेज की बस ने उनकी कार को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार का अगला व पिछले हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। वही एक स्थानीय निवासी जरनैल सिंह का कहना है कि सहारनपुर क्षेत्र मार्ग रादौर में कई जगह से खस्ताहाल हुआ पड़ा है, जिससे यहां पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। लेकिन शासन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उसने बताया कि सरकार कई बार इस मार्ग को फोरलेन बनाने की कई बार घोषणा कर चुकी है, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई काम नहीं किया जा रहा है और ना ही प्रशासन द्वारा इस खस्ताहाल रोड की उचित तरीके से मरम्मत कराई जा रही है, जिस कारण यह रोड अब हादसों का रोड बनकर रह गया है। ऐसे में शासन प्रशासन को इस खस्ताहाल हुए रोड की मरम्मत करानी चाहिए।