𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐜𝐨𝐧𝐠𝐫𝐚𝐭𝐮𝐥𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐡𝐚𝐭𝐭𝐢𝐬𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐢𝐧𝐭𝐫𝐨𝐝𝐮𝐜𝐢𝐧𝐠 𝐎𝐥𝐝 𝐏𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐒𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞 (𝐎𝐏𝐒) 𝐭𝐨 𝐞𝐦𝐩𝐥𝐨𝐲𝐞𝐞𝐬, 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐢𝐧𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐑𝐚𝐣𝐚𝐬𝐭𝐡𝐚𝐧. 𝐂𝐚𝐥𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐯𝐞 𝐚𝐬 𝐚 𝐠𝐢𝐟𝐭 𝐭𝐨 𝐞𝐦𝐩𝐥𝐨𝐲𝐞𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐡𝐡𝐚𝐭𝐭𝐢𝐬𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭, 𝐡𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐜𝐨𝐦𝐩𝐥𝐞𝐭𝐞𝐥𝐲 𝐢𝐠𝐧𝐨𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐝𝐞𝐦𝐚𝐧𝐝.
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राजस्थान की तर्ज पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का तोहफा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की बीजेपी-जेजेपी सरकार के पास भी इस बजट में कर्मचारियों की मांग मानने का मौका था। लेकिन गठबंधन सरकार ने इसकी पूरी तरह अनदेखी की। यहां तक कि अपने चुनावी घोषणापत्र में पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने का वादा करने वाली जेजेपी ने भी कर्मचारियों के हक में आवाज उठाना मुनासिब नहीं समझा।
हुड्डा ने एक बार फिर ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार पर ओपीएस की मांग मानने का दबाव बनाएगी। फिर भी अगर मौजूदा सरकार ने ऐसा नहीं किया तो भविष्य में उनकी सरकार बनने पर कर्मचारियों को ओपीएस का लाभ दिया जाएगा। हुड्डा आज जींद में लेखक रामफल सिंह खटकड़ द्वारा लिखी गई ‘दादा हरद्वारी सिंह श्योकंद और उनका रचना संसार’ पुस्तक का विमोचन करने पहुंचे थे। साथ में वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह भी साथ मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जिले के कई सामाजिक कार्यक्रमों में भी शिरकत की।
इसके बाद जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महिला दिवस पर पेश किए गए बजट में सरकार ने तमाम वर्गों के साथ महिलाओं तक की अनदेखी की। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहीं आशा और आंगनवाड़ी वर्कर्स तक की मांगों को मानने से सरकार ने इंकार कर दिया। पूरे बजट में कोरी भाषण बाजी और भ्रामक आंकड़ों के अलावा कुछ नहीं था। अपनी आदत के मुताबिक सरकार द्वारा झूठी घोषणाएं की गईं, जिन्हें पूरा करने में सरकार की कोई दिलचस्पी नहीं है।
“The BJP-JJP government of Haryana had a chance to accept the demands of the employees in this budget but the coalition government completely ignored it in the budget. Even the JJP, which had promised to implement the old pension scheme in its election manifesto, did not consider it appropriate to raise its voice in favour of the employees,” he said.
Hooda once again declared that the Congress would pressurize the government to accept the demand of OPS. “If the present government does not implement OPS, employees will be given the benefit of OPS when our their government is formed,” he said.
Hooda, who was in Jind today to release the book 'Dada Hardwari Singh Shyokand Aur Unka Rachna Sansar' written by author Ramphal Singh Khatkar along with Shri Birender Singh, former Union Minister and senior leader.The former Chief Minister also then participated in many social programs of the district.
आजादी का अमृत महोत्सव के
तहत आयोजित करवाये जा रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस
के अवसर पर कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग, हरियाणा द्वारा सेक्टर 1 स्थित रेड बिशप कंवेशन हॉल में सूफी गायन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साहित्यकारा डॉ कमलेश मलिक ने मुख्य अतिथि के
रूप में शिरकत की..
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री द्वारा हरियाणा विधानसभा में पेश किए गए 2022-23 के बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट में प्रदेशवासियों को कुछ भी ऐसा नहीं मिला, जिस पर गठबंधन सरकार को एक भी नंबर दिया जा सके. यह बजट प्रदेश के लोगों के लिए किसी भी तरह की राहत वाला साबित नहीं हुआ है..
In the statement issued after this, the Leader of the Opposition said in the budget presented on Women's Day, the government ignored all the sections, as well as women. “The government refused to accept the demands of even ASHA and Anganwadi workers who have been agitating for their demands for a long time. The entire budget was nothing but filled with blank rhetoric and misleading figures. False announcements were made by the government as per its habit, which the government is not interested in fulfilling,” he said.
Giving the example of medical college, he said BJP has been continuously announcing the establishment of medical colleges in every district, ever since coming to power, but no medical college was built by this government in the state during its entire tenure. “In some districts boards have been put up only in front of vacant land in the name of medical college. The government has announced to build 4 more colleges in this budget which only means that the government has announced to set up 4 new boards in the state,” he said.
The Leader of
Opposition said the budget has left the farmers and the elderly disappointed as
no mention was made of doubling farmers' income in the budget presented in
2022. Nor did the government increase the old age pension this time.
“The biggest
drawback of the budget was that it does not have any plan to provide relief to
the people of Haryana who face country's highest unemployment and inflation. No
roadmap for employment generation was seen in it nor provisions were added to
check inflation. If the government wants to give some relief to the people of
the state from the skyrocketing prices of petroleum products, then it should
bring down the VAT rates to the level of Congress government,” he said.
उन्होंने मेडिकल कॉलेज का उदाहरण देते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद से लगातार बीजेपी हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान करती आई है। लेकिन अपने पूरे कार्यकाल में इस सरकार द्वारा कोई भी मेडिकल कॉलेज प्रदेश में नहीं बनवाया गया। मेडिकल कॉलेज के नाम पर कुछ जिलों में सिर्फ खाली जमीन के सामने बोर्ड लगा दिए गए हैं। सरकार ने इस बजट में 4 और कॉलेज बनाने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि सरकार प्रदेश में 4 नए बोर्ड लगाने का ऐलान किया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बजट से किसानों और बुजुर्गों को भी निराशा ही हाथ लगी है। 2022 में पेश हुए बजट में किसानों की आय डबल करने का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया। ना ही सरकार ने इसबार बुढ़ापा पेंशन में कोई बढ़ोतरी की।
बजट की सबसे बढ़ी खामी यह भी रही कि इसमें देश की सर्वाधिक बेरोजगारी व महंगाई का सामने करने की क्षमता नहीं है। ना इसमें रोजगार सृजन का कोई रोडमैप नजर आया और ना ही महंगाई पर नकेल करने के प्रावधान जोड़े गए। अगर सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की आसमान छूती कीमतों से प्रदेश की जनता को थोड़ी राहत देना चाहती है तो उसे वैट की दरों को कम करके कांग्रेस के स्तर पर लाना चाहिए।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है की भाजपा-जजपा सरकार के 'क़र्ज़ा लेकर घी पीने, पर कुछ ना करने' के फार्मूले पर आधारित दिशाहिन बजट से हरियाणा में कर्जा तो बढ़ा पर जनता को कुछ नहीं मिला, प्रदेश पर कर्ज बढ़ा- पर जनता को कुछ नहीं मिला.
हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के वित्तमंत्री ने आज हरियाणा विधानसभा में प्रस्तुत किए गये वर्ष 2022-23 के बजट को महिलाओं को समर्पित किया. बजट में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं को मुख्यमंत्री ने अनेक मनोहर सौगातें देने के साथ-साथ हरियाणा की बेटी महिला आईकॉन स्व. श्रीमती सुषमा स्वराज के नाम 5 लाख का पुरस्कार आरम्भ करने की घोषणा भी की..