वर्कशॉप रोड, लघु सचिवालय रोड समेत कई मार्गों पर चला निगम का पीला पंजा
यमुनानगर। NEWS - सड़कों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ वीरवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में बनी निगम की टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड, लघु सचिवालय रोड, मॉडल टाउन समेत कई मार्गों पर सड़क किनारे किया गया अतिक्रमण हटाया गया। निगम की टीम इस दौरान दुकानदारों द्वारा सड़क तब बनाई गई थड़ियों व स्लैब पर पीला पंजा चलाकर ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया। कई दुकानदारों का सड़क पर रखा सामान, फ्लेक्स बोर्ड, काउंटर व अन्य सामान उठाकर जब्त किया गया। नगर निगम की टीम द्वारा कई दिन से दुकानदारों को सड़क पर अतिक्रमण न करने के लिए समझाया जा रहा था। अब निगम द्वारा सामान जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसके बाद चालान की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
शहर की सड़कों किनारे किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल के निर्देशों पर मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन की टीम का गठन किया गया। टीम में एएसआई सुमित बेंस, देवेंद्र, सुधीर, मंजीत व होमगार्ड कर्मियों को शामिल किया गया। वीरवार को निगम की इस टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड पर शहीद भगत सिंह चौक (फव्वारा चौक) से लेकर महाराणा प्रताप चौक तक, बाइपास से कन्हैया साहिब चौक तक और मॉडल टाउन में परशूराम चौक तक सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की। दुकानदारों, रेहड़ी, फड़ी वालों ने यहां पर आधी सड़क तक सामान रखा हुआ था। सड़क पर लगने वाले जाम व आमजन को होने वाली परेशानी के मद्देनजर निगम की ओर से अतिक्रमण अभियान चलाया गया। जैसे ही निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया तो दुकानदारों में हड़कंप मच गया। टीम ने सड़क पर रखे सामान को उठाकर निगम की ट्राली व वाहन लोड किया। इस दौरान निगम की टीम ने परशूराम चौक व वर्कशॉप रोड पर कई स्थानों पर दुकानदारों द्वारा दुकान से सड़क तक बनाई गई फड़ियां व स्लैब को जेसीबी की मदद से हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया गया। कई स्थानों पर अवैध रूप से 20 फुट तक सड़क पर कब्जा किया हुआ था। जिसे निगम की टीम ने अतिक्रमण मुक्त करवाया।
सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा व कार्यकारी सुशील भुक्कल के आदेशों पर शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। निगम द्वारा तीन चरणों में यह अभियान चलाया गया है। पहले चरण में दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की अपील की गई थी। जिसमें दुकानदारों को सड़कों पर अतिक्रमण न करने के प्रति समझाया गया था। साथ ही उन्हें कार्रवाई के बारे में बताया गया था। दूसरे चरण में अब निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने व सामान जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है। तीसरे चरण में निगम द्वारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के चालान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों पर कुछ दुकानदारों व स्ट्रीट वेंडर्स ने सामान रखकर अतिक्रमण किया हुआ है। इससे सड़कों पर जाम लगता है और आमजन को परेशानी होती है। सड़क पर जाम लगने से कई बार आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की सेवाएं प्रभावित होती है। इसलिए सभी दुकानदारों से अपील है कि वे सड़क पर सामान न रखकर दुकान के अंदर रखें। स्ट्रीट वेंडर्स भी सड़क पर रेहड़ी व फड़ी न लगाकर शहर थाना के सामने बनाए गए स्ट्रीट वेंडिंग जोन में अपनी रेहड़ियां लगाए। ताकि आमजन को सड़क से निकलने में कोई परेशानी न हो।