- हर्बल पार्क के साथ बने स्ट्रीट वेंडिंग जोन में बनी फूल रेहड़ी मार्केट
- विक्रेताओं ने मेयर व निगम अधिकारियों का जताया आभार
फूल विक्रेताओं ने यहां शिफ्ट होने से शहरवासियों को भी एक ही स्थान पर विभिन्न वैरायटी के फूल मिल सकेंगे। उन्हें इधर उधर नहीं भटकना पड़ेगा। वहीं, फूल विक्रेताओं को भी सड़कों पर खड़े होने की परेशानी नहीं होगी।
मेयर मदन चौहान ने बताया कि शहर को सुंदर व व्यवस्थित बनाने की योजना पर काम किया जा रहा है। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए स्ट्रीट वेंडिंग जोन व ऑटो मार्केट बनाई जा रही है। ताकि सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किया जा सके और शहरवासियों को होने वाली जाम की समस्या का समाधान हो सके। चौहान ने बताया कि संत निरंकारी भवन के सामने फूल रेहड़ी मार्केट बनाई गई है। जहां फूल विक्रेता मंगलवार सुबह स्वयं ही शिफ्ट हो गए। उन्हें इस बात की खुशी है कि अब उन्हें सड़कों पर खड़ा नहीं होना पड़ेगा और न ही उन्हें अब कोई दुकानदार व अन्य लोग परेशान करेंगे। फूल रेहड़ी मार्केट के प्रधान ने निगम की इस पहल पर मेयर मदन चौहान व कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने शहर के बीच फूल विक्रेताओं को बीच संत निरंकारी भवन के नजदीक हर्बल पार्क के साथ जगह दी गई है। यहां फूलों की मार्केट बहुत अच्छी चलेगी। यहां लोग शादी वगैरह के लिए गाड़ी व अन्य वाहन भी सजवा सकेंगे। निगम द्वारा फूल विक्रेताओं के लिए यह जगह पक्की कर दी गई है। यहां से इन्हें कोई नहीं हटाएगा। सीएसआई अनिल नैन ने कहा कि रेहड़ी फूल मार्केट में आसपास के लोग भी आए और इनका हौसला बढ़ाए। अब शहरवासियों को फूलों के लिए इधर उधर भी भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही स्थान पर उन्हें हर तरह का फूल मिल सकेगा।
READ ALSO - Chandigarh- कोरोना महामारी से बचाने के लिए 12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च से कोरोना टीका लगाया जाएगा