उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
हरियाणा विधानसभा बजट के दौरान प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एक सदस्य द्वारा रादौर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव चमरौड़ी से सिल्ली तक सड़क बनाने के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि उक्त सड़क को बनाने के कार्य में ठेकेदार विफल रहा है। उन्होंने कहा कि यमुनानगर के कार्यकारी अभियंता द्वारा ठेकेदार को एग्रीमेंट समाप्त करने का नोटिस जारी किया गया है। दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि अगर ठेकेदार का संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो 30 दिन में नया टेंडर जारी कर दिया जाएगा और उसके छह माह में सड़क निर्माण के कार्य को पूरा कर दिया जाएगा।