प्यार प्रेम और भाईचारे का प्रतीक है होली पर्व
कोसली। NEWS - नाहड़ - कनीना मार्ग पर सिथत कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के कैम्प कार्यालय में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इससे पहले नई दिशा युवा मंच के अध्यक्ष निशांत यादव ने मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा सहित सभी मेहमानों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से प्रकाश डाला। सांसद डॉ अरविंद शर्मा और कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कार्यक्रम में पहुँचकर कोसली क्षेत्र के नागरिकों के साथ रंग गुलाल के साथ होली मनाई और ग्रामीणों को हर्षोल्लास के साथ रंगों के त्योहार को मनाने का आह्वान भी किया।
अहीरवाल बहादुर सैनिकों का इलाका
समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि अहीरवाल बहादुर सैनिकों का इलाका है, बहादुरी के नाम पर इस इलाके की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव चल रहा है, देश की आजादी में क्षेत्र के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। इतना ही नहीं आजादी के बाद भी आजादी को बरकरार रखने में यहां के जवान देश की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने अहीर रेजीमेंट के गठन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब देश में सिख, जाट ,गोरखा और राजपूत रेजिमेंट हैं तो,अहीर रेजिमेंट भी बननी चाहिए, जिसको लेकर मैं और हमारे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि कोसली क्षेत्र के विकास को लेकर केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की एकजुटता और विकास को आगे बढ़ाने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार कर रही है।
उतर प्रदेश में हुई सुशासन की जीत
कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सांसद डॉ अरविंद शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि होली का त्योहार आपसी भाई चारे का प्रतीक है यहां आए क्षेत्र के सभी नागरिक एकता, आपसी सहयोग तथा प्यार का संदेश लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार सुरक्षा व्यवस्था,कानून, स्वास्थ्य सेवाएं और सुशासन के आधार पर कार्य कर रही है। हर क्षेत्र में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सहित चार राज्यों में भाजपा की जीत पर कहा कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह सुशासन की जीत हुई है। सरकार सभी गरीब मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी वर्ग सभी को साथ लेकर काम कर रही है।
विधायक ने कहा कि अभी अढ़ाई साल से कोरोना की मार झेल रहे थे अब लोगों में होली का त्योहार नई उमंग उल्लास लेकर आया है। उन्होंने कहा कि खत्म होती संस्कृति को देखकर हमने सभी को एकजुट करने के लिए होली मिलन का कार्यक्रम रखा है। कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए उत्साह और उमंग के साथ त्योहार मनाने का आह्वान किया।
READ ALSO - Rohtak - पूर्व सरपंच पर हथियारबंद बदमाशों का हमला, 3 बाइकों पर सवार बदमाशों ने घेरकर तानी पिस्टल