खालसा कॉलेज रोड स्थित गुरु रविदास मंदिर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मेयर
कार्यक्रम में स्वच्छता व सामाजिक कार्यों में अहम योगदान देने वालों को किया सम्मानित
यमुनानगर। NEWS - स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में शहर को अव्वल रैंकिंग दिलाने को लेकर खालसा कॉलेज रोड स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर निगम व श्री गुरु रविदास मंदिर प्रबंधक सभा खालसा कॉलेज रोड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मेयर मदन चौहान ने मुख्य अतिथि व कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान सभा की ओर से स्वच्छता व विभिन्न सामाजिक कार्यों में अहम योगदान देने वाले समाज के लोगों व महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि नगर निगम स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में अपने शहर को बेहतर रैंकिंग दिलवाने के लिए कार्य कर रहा है और इस कार्य में हर व्यक्ति को अपना योगदान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इंदौर स्वच्छ सर्वेक्षण में हर बार नंबर वन आता है, क्योंकि वहां के निवासी स्वच्छ सर्वेक्षण में गंभीरता से हिस्सा लेते है और स्वयं ही अपने सूखा गीला कचरा अलग अलग कर उसका निपटान करते है। हमारा प्रयास भी शहर में हरियाणा में नंबर वन और स्वच्छ रैंकिंग में अव्वल स्थान पर लाने का है। यह तभी संभव होगा, जब हर नागरिक इसमें सहयोग करेगा। कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को अपने शहर को बेहतर रैंकिंग देने के लिए यमुनानगर में जल्द ही टीम आएगी। वह आम जनता से कुछ प्रश्न पूछेगी। जैसे कि क्या आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में हिस्सा ले रहा है। क्या नगर निगम का वाहन आपके घर से कचरा लेने आता है, क्या आप नगर निगम के वाहन को गीला, सूखा और ई- वेस्ट अलग अलग करके देते है, अगर जनता जागरूक होगी और स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम को सही जानकारी देगी तो हमें निश्चित अच्छी रैंकिंग मिलेगी। मौके पर पार्षद प्रिंस शर्मा, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर पवन बिट्टू, सोमनाथ नंबरदार, सभा के चीफ पैटर्न बलवंत सिंह, चेयरमेन देवी लाल, प्रधान जनता राम, सेक्रेटरी रणजीत कैसे, कैशियर निर्मल सिंह, टीम कोर्डिनेटर शशी गुप्ता, गगन दीप, नेहा, कविता, भावना, कृष्ण आदि मौजूद रहें।