सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर के साथ वेंडिंग जोन का निरीक्षण कर मेयर ने की घोषणा
मेयर मदन चौहान ने कहा कि हम नगर निगम एरिया को सुंदर बनाने का प्रयास कर रहे है। शहर में जगह जगह जो जाम लगता है, शहरवासियों को उससे निजात दिलाए। रेहड़ी व फड़ी वालों को व्यवस्था देने का काम करें। इसके लिए हम ट्विनसिटी में तीन स्ट्रीट वेंडिंग जोन बना रहे है। शहर थाने के सामने बनाए गए स्ट्रीट वेंडिंग जोन में रेहड़ियां शिफ्टिंग करने का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद वार्ड नंबर छह के गणेश नगर व प्रकाश चौक के पास बनाए जा रहे स्ट्रीट वेंडिंग जोन में शहर की सड़कों पर खड़ी होने वाली रेहड़ियां को शिफ्ट किया जाएगा। जोन शुरू होने के बाद रेहड़ी व फड़ी वालों को बेहतर व्यवस्था मिलेगी। मेयर चौहान ने कहा कि रेहड़ी वालों को लग रहा है कि वेंडिंग जोन में शिफ्ट होने से उनका रोजगार खराब होगा - ऐसा नहीं है। कोई भी नया काम शुरू करते समय कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जब यहां पूरी व्यवस्था हो जाएगी और लोगों को इसका पता चलेगा तो रेहड़ी वालों का काम और बढ़ेगा। लोगों को एक ही स्थान पर बेहतर क्वालिटी का जरूरत का सामान मिलेगा। वहीं, सड़कों पर रेहड़ियों के खड़े होने से लगने वाले जाम व शहरवासियों को होनी वाली परेशानियों से निजात मिल सकेगी। रेहड़ी वालों को किसी दुकानदार को शुल्क नहीं देना पड़ेगा और न ही यहां उन्हें कोई पुलिस कर्मी व निगम कर्मी परेशान करेगा। कुछ विपक्ष के लोग व दुकानदार जिन्हें रेहड़ी वालों से शुल्क मिलता है, वे रेहड़ी वालों को भड़का रहे हैं। उन्होंने रेहड़ी वालों से अपील की कि वे किसी की बातों में न आए और अपने अच्छे भविष्य के लिए रेहड़ियों को वेंडिंग जोन में शिफ्ट करें। वेंडिंग जोन में सुंदर लाइटिंग, पार्किंग, पेयजल व शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। मौके पर एमई वरुण शर्मा, जेई गोपाल, जेई मनीष चौहान, पटवारी कुलदीप व अन्य मौजूद रहे।