- महापौर ने लोगों की समस्या सुन तुरंत अधिकारियों को दिए पाइप के साइज बढ़ाने के निर्देश
- रामपुरा- ग्रीन पार्क श्मशान घाट रोड पर डाला जाना था 8- 8 इंच का पाइप
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम यमुनानगर- जगाधरी के महापौर मदन चौहान ने आज रामपुरा- ग्रीन पार्क श्मशान घाट रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ सीएम विंडो ग्रीवेंस कमेटी के प्रमुख गिरीश पुरी व नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी महापौर पवन बिट्टू भी थे। इस दौरान मदन चौहान को कॉलोनी वासियों ने पानी की निकासी के उचित प्रबंध को लेकर डाले जाने वाले पाइप का साइज बढ़ाने का आग्रह किया जिस पर महापौर ने तुरंत निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क के दोनों तरफ 12- 12 इंच का पाइप डाला जाए और तुरंत प्रभाव से इसका निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। चौहान ने बताया कि इस सड़क के दोनों तरफ पहले 8 - 8 इंच का पाइप डालने का प्रावधान किया गया था और इस सड़क मार्ग पर 35 लाख रुपए खर्च होने थे। अब पाइप का साइज बढ़ाने के बाद इसकी अनुमानित लागत बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करवाना उनकी प्राथमिकता है इसीलिए उन्होंने आज लोगों की समस्या सुनने के लिए ही इलाके का दौरा किया है।
निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी महापौर पवन बिट्टू ने कहा कि इस सड़क मार्ग की पाइपलाइन के साथ ही, साथ लगती गलियों का पानी भी डलेगा ऐसे में अगर 8 इंच पाइप डाला जाता है तो वह पर्याप्त नहीं होगा इसलिए इसे बढ़ाया जाए ताकि आने वाले समय में पानी निकासी की कोई दिक्कत ना रहे। ग्रीन पार्क सोसायटी के प्रधान देवेंद्र मेहता ने महापौर व अन्य का कॉलोनी में आने पर स्वागत करते हुए कहा कि महापौर मदन चौहान व पूर्व सीनियर डिप्टी महापौर पवन बिट्टू के प्रयासों से ही श्मशान घाट मार्ग का निर्माण कार्य आरंभ हो पाया है। मौके पर जय सिंह पंवार, एस पी सैनी, महेश सिंघल, नरेश नागपाल, सुभाष, अशोक मक्कड़ व सुधीर पांडे मुख्य रूप से उपस्थित थे।