नगर निगम ने रेलवे रोड व वर्कशॉप रोड से हटाया अतिक्रमण, पांच दुकानदारों के किए चालान
शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने को अब निगम रोजाना करेगा कार्रवाई
यमुनानगर। NEWS - शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा रोजाना कार्रवाई की जा रही है। जब तक सड़कें पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाती, तब तक निगम की कार्रवाई जारी रहेगी। निगम के अभियान में अब दुकानदार खुद भी सहयोग करने लगे है। शनिवार को नगर निगम की टीम ने रेलवे रोड व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर सड़क पर किया गया अतिक्रमण हटाया और सड़क पर रखा सामान जब्त किया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपनी दुकानों के आगे डाले शेड व अतिक्रमण को हटाया। इस दौरान निगम अधिकारियों ने पांच दुकानदारों को चालान किए।
नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा के निर्देशों पर सीएसआई अनिल नैन के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ दस्ते का गठन किया गया है। जिसमें एएसआई सुमित बेंस, पांच बेलदार, पांच अतिक्रमण रिमूवर, 15 होमगार्ड शामिल किए गए है। निगम की इस टीम ने शनिवार को रेलवे रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से रेलवे स्टेशन चौक और जगाधरी वर्कशॉप रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से आईटीआई तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया। निगम की टीम ने दुकानों के बाहर सड़क पर रखा सामान, बोर्ड, होर्डिंग, शेड व अन्य सामान उठाकर निगम के वाहनों में लोड किया। हालांकि इस दौरान कुछ दुकानदारों ने निगम की टीम का सहयोग किया और स्वयं अपनी दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाया। निगम ने इस दौरान पॉलिथीन रखने पर एक दुकानदार, अतिक्रमण करने पर दो व गंदगी फैलाने पर दो दुकानदारों के चालान किए। सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम का अभियान लगातार जारी रहेगा। निगम के इस अभियान में अब दुकानदार खुद सहयोग कर रहे है। उन्होंने अतिक्रमण करने वाले अन्य दुकानदारों से भी अपील की है कि वे अपना सामान सड़क पर न रखकर दुकान के भीतर रखें। ताकि आमजन को सड़कों से निकलने में कोई परेशानी न हो।
READ ALSO - Chandigarh- मुंबई हेल्प डेस्क ने हरियाणा के 10 और छात्रों को किया रिसीव