अपील में जाएगी पब्लिक स्कूल एसोसिएशन
यमुनानगर | NEWS - जिला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने अभिभावकों व मंडल कमीश्नर रेणु फुलिया के साथ फीस की शिकायतों के संबंध में बातचीत की। इस दौरान मंडल कमीश्नर ने सभी शिकायतकर्त्ताओं व स्कूल एसोसिएशन की बात भी सुनी। अंत में मंडल कमीश्नर ने फार्म - 6 के अनुरूप फीस भरने का ऑर्डर सुनाया। परंतु स्कूल एसोसिएशन का कहना है कि फार्म - 6 में केवल मासिक फीस का पोर्टल है। वार्षिक चार्ज का पोर्टल ही नहीं है। जिसके कारण सभी स्कूलों ने हार्ड कॉपी में मासिक व वार्षिक फीस दोनों भर कर डीईओ ऑफिस में जमा करवा दिया था। नए नियमों के अनुसार अब साल भर की फीस को इक्ट्ठा कर के लिखना होगा, जोकि स्कूल ले सकेंगें। कुरूक्षेत्र व यमुनानगर के स्कूल, मंडल कमीश्नर रेनू एस फुलिया के आदेश को लेकर अपील में जाएंगें। उसके बाद जो फैसला आएगा, वो मान्य होगा।