संयुक्त किसान मोर्चा
सिरसा।। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर सोमवार को आज 11 से 1 बजे तक सिरसा के किसानों
ने लखीमपुर खीरी हत्याकांड के आरोपियों को सजा दिलाने, आंदोलन के दौरान बने हुए
किसानों के सारे केस वापस करके जेलों में बंद किसानों को रिहा करने, एमएसपी गारंटी कानून सहित
अन्य शेष मांगों पर केंद्र सरकार की किसानों के साथ वादाखिलाफी के खिलाफ जिला की
कई किसान जत्थेबंदियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जिला डिप्टी कमिश्नर कार्यालय के
समक्ष दो घंटे का विरोध कर उपायुक्त सिरसा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
भारतीय किसान एकता बीकेई के अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने भाखड़ा व्यास मैनेजमेंट
बोर्ड और सिख इतिहास छेड़छाड़ मामले में मोहाली में रखे गए प्रोग्राम में बढ़ चढ़
कर भाग लेने के लिए अपील की।
मीडिया से बातचीत करते हुए किसान नेता गुरनाम सिंह झबर और गुरप्रीत सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन के दौरान किसानों से अनेक वायदे किए थे। लेकिन अभी तक सरकार ने कोई भी वायदा पूरा नहीं किया है। सरकार ने किसानों की फसल MSP पर खरीदने का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक किसानों की कोई भी फसल MSP पर नहीं खरीदी जा रही है। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी हत्याकांड में आरोपी भाजपा नेता को सजा दिलाने के लिए किसानों ने संघर्ष किया था।
लेकिन कोर्ट से आरोपी अजय मिश्रा को भी जमानत दे गई है जिसका किसान संगठन विरोध करते है। किसानों ने कहा कि आज 21 मार्च को 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया है इसके अलावा 25 मार्च की सुबह 6 बजे सिरसा से मोहाली के लिए रवाना होगी। हरियाणा के प्रत्येक जिले से सैंकड़ों की संख्या में किसान संगठन मोहाली कूच करेंगे और राष्ट्रपति / राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। इसी विषय पर शुक्रवार को मोहाली के गुरुद्वारा अंब साहिब में मीटिंग हुई, जिसमें बीकेई सहित हरियाणा पंजाब राजस्थान की किसान जत्थेबंदियों ने भाग लिया।
इस मौके पर किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा, गुरलाल भंगू, लखविंद्र सिंह औलख, जगजीत सिंह डल्लेवाल, शिव कुमार कक्का, डाक्टर दर्शनपाल, अमरजीत मोहरी, बलजिंद्र सिंह, हरिंद्र सिंह लखोवाल, बलवंत सिंह बहरामके, बलदेव सिंह जीरा, जरनैल रतिया, गुरदास लकड़ावाली, इंद्रजीत रोहतक, दलजीत चहल आदि किसान नेता मौजूद रहे।