समर्पित भाव से प्रभु की भक्ति करने का मिलता है अच्छा फल :- महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी महाराज
यमुनानगर | NEWS - पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर आई टी आई में वार्षिक उत्सव धूम धाम से मनाया गया, जानकारी देते हुए मंदिर के सेवक रसिक और सेवक समर्पित ने बताया की हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी महारानी जी की अपार कृपा से पूज्य ज्वाला माता जी मंदिर में स्थापना दिवस यानि वार्षिक उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। पूज्य ज्वाला माता जी ने बताया की इसी दिन महारानी जी का स्वरुप मंदिर में स्थापित किया गया था । इस दिन मंदिर को काफी सूंदर तरीके से सजाया गया और इस दिन सबसे पहले मंदिर से एक शोभा यात्रा निकली गयी जिसमे पूज्य माता जी के साथ इस बार गौकरण पीथापीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पूरी जी महाराज और हज़ारो की संख्या में साध संगत ने भाग लिया। पूज्य ज्वाला माता जी द्वारा सूंदर भजन गाकर सांगत को निहाल किया गया। इस बार के वार्षिक उत्सव पर ज्यादा ख़ुशी इस बात की है इस बार गौकरण पीथापीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी कपिल पूरी जी महाराज और अंतराष्ट्रीय सचिव जूना अखाड़ा श्री महंत कमलपुरी जी महाराज ने उत्सव की शोभा को चारचांद लगाया और सगत को उनके दर्शनों के और आशीर्वाद का अवसर प्राप्त हुआ। शोभा यात्रा के पश्चात् मंदिर में सत्संग और प्रवचन हुए और तत्पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन मंदिर में किया गया। महा मंडलेश्वर स्वामी कपिल पुरी जी महाराज ने सत्संग के दौरान बताया की समर्पित भाव से प्रभु की भक्ति करने का अच्छा फल मिलता है। अंतराष्ट्रीय सचिव जूना अखाड़ा श्री महंत कमलपुरी जी महाराज ने बताया की साध सांगत को ईश्वर के हर फैसले पर प्रसन्न रहना चाहिए और उसको स्वीकारना चाहिए। इस वार्षिक उत्सव में काफी संख्या में साध सांगत ने पहुँच कर संतो के दर्शन आशीर्वाद और उनके मुखारबिंद से किये जाने वाले सत्संग प्रवचनों का लाभ उठाया और अपना जीवन सफल बनाया।