पेपर लीक मामला: डाकिया समेत तीन आरोपी गिरफ्तार
सोनीपत एसटीएफ यूनिट को मिली बडी कामयाबी। हरियाणा
के बहुचर्चित पेपर लीक मामले में तीन अन्य सरगनाओं को आज सोनीपत एसटीएफ यूनिट ने
दबोचा। गिरफ्तार
आरोपी सुशील उर्फ छोटा निवासी गांव आसन रोहतक,
सतीश
और अमित गांव मुंडलाना सोनीपत के रहने वाले। गिरफ्तार
आरोपी अमित पोस्टमैन के पद पर गोहाना में तैनात। अब
सोनीपत एसटीएफ की राडार पर पेपर लीक करके नौकरी लग चुके अभियार्थी। अभी
तक पांच अभियर्थियों को कर चुकी है पेपर लीक मामले में गिरफ्तार। सोनीपत एसटीएफ आज
तीनों को कोर्ट में पेशकर, एसटीएफ
ने आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लिया है। सोनीपत एसटीएफ यूनिट कर रही है
मामले की गहनता से जांच।
इंस्पेक्टर सतीश देशवाल ने बताया कि पानीपत में दर्ज मामले में टीम ने सुशील, सतीश और अमित को गिरफ्तार किया है। तीनों को 6 अक्तूबर, 2021 को पानीपत के सेक्टर-13/17 थाना में पानीपत के सुरक्षा शाखा प्रभारी प्रमोद के बयान पर दर्ज मुकदमे में पकड़ा गया है। पेपर लीक को लेकर दर्ज किए गए मुकदमे में जांच के दौरान करीब 14 पेपर सॉल्व करने का मामला सामने आया था।
एंटी व्हीकल थैप्ट सैल की टीम ने
दो मामलों में वांटेड चल रहे युवक को बस स्टैंड जगाधरी से गिरफ्तार करने में सफलता
हासिल की है. आरोपी को
कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी का साथी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है. सैल के
इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि
एक युवक बस स्टैंड के पास वारदात की फिराक में घूम रहा है..
पंजाब चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने शनिवार को चंडीगढ़ स्थित राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बनवारी लाल से मुलाकात की. इसके साथ ही भगवंत मान ने राज्य में नई सरकार के गठन का दावा किया..
इस मामले के आरोपी हैकिंग सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेते हैं। यह गिरोह वर्ष 2013 से काम कर रहा है। इस गिरोह का सरगना दिल्ली पुलिस के सिपाही रोबिन के साथ ही रूस के हैकर के साथ मिलकर पूरी लैब हैक कराने के आरोपी पलवल के गांव अतरचटा के राज सिंह उर्फ राज तेवतिया को भी काबू किया जा चुका है। मामले में अब तक 29 गिरफ्तारी हो चुकी है।