वांटेड चल रहे युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी व्हीकल थैप्ट सैल की टीम ने दो मामलों में वांटेड चल रहे युवक को बस स्टैंड जगाधरी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी का साथी पहले गिरफ्तार किया जा चुका है। सैल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक बस स्टैंड के पास वारदात की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राजेश, अनिल, धर्मपाल, रविन्द्र, लाभ सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया।,जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव तिवडा निवासी आसू के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी स्नैचिंग व बाईक चोरी के दो मामलों में वांटेड चल रहा था। आरोपी का साथी मंगलौर निवासी रवि को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है।