Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Uchana- 30 लाख रूपए से बने कौशल वृद्धि केन्द्र का उपमुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐃𝐮𝐬𝐡𝐲𝐚𝐧𝐭 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐭𝐚𝐥𝐚 𝐢𝐧𝐚𝐮𝐠𝐮𝐫𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐚 𝐧𝐞𝐰𝐥𝐲 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐒𝐤𝐢𝐥𝐥 𝐃𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐞 (𝐂𝐒𝐑𝐌) 𝐚𝐭 𝐈𝐧𝐝𝐮𝐬𝐭𝐫𝐢𝐚𝐥 𝐓𝐫𝐚𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐞, 𝐔𝐜𝐡𝐚𝐧𝐚 𝐊𝐡𝐮𝐫𝐝 𝐨𝐧 𝐒𝐚𝐭𝐮𝐫𝐝𝐚𝐲. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐒𝐤𝐢𝐥𝐥 𝐃𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐂𝐞𝐧𝐭𝐫𝐞 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐬𝐞𝐭 𝐮𝐩 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐜𝐨𝐥𝐥𝐚𝐛𝐨𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐇𝐨𝐧𝐝𝐚 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐅𝐨𝐮𝐧𝐝𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐑𝐬. 𝟑𝟎 𝐥𝐚𝐤𝐡 !


उचाना / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उचाना खुर्द में नवनिर्मित कौशल वृद्धि केन्द्र (सीएसआर आर्म) का उद्घाटन किया। यह कौशल वृद्धि केन्द्र होंडा इंडिया फाउण्डेशन के सौजन्य से करीब 30 लाख रूपए की लागत से बना है।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 2019 में होंडा इंडिया फाउण्डेशन की स्थापना के बाद देशभर में इस तरह के 48 केन्द्र स्थापित किए गए हैं जबकि हरियाणा में यह कौशल वृद्धि केन्द्र पहला केन्द्र बना है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में ऑटो मोबाईल क्षेत्र में लगातार तकनीक बदल रही है और इसके लिए छात्राओं में कौशल विकास करने की जरूरत है। यह केन्द्र औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास करने के इच्छूक विद्यार्थियों के लिए वरदान साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस केन्द्र में विद्यार्थी नई तकनीकी सृजनऑटो मोबाईल एवं दुपहिया वाहनों के बारे में सीखनेसमझने तथा अनुभव करने का अवसर प्राप्त करेंगे। केन्द्र में होंडा का बीएस 6 मोटर साईकिल रिपेयरिंग एवं ठीक करने बारे युवाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।   ग्रामीण स्तर  के इस केन्द्र मे नई तकनीकी के माध्यम से होंडा के उत्पादनोंउपकरणों एवं यंत्रों के बारे में व्यवहारिक जानकारी प्राप्त कर विद्यार्थी कौशल विकास के जरिए स्वरोजगार भी स्थापित करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए इस केन्द्र में आरक्षित सीटों में भी बढ़ोतरी करवाई जाएगी।




Dushyant Chautala said that 48 such Centres have been set up across the country after the establishment of Honda India Foundation in 2019, while this Skill Development Centre has become the first centre in Haryana. He said that these days, technology is constantly changing in the automobile sector and it is required to develop skills among girl students as well. This Centre will prove to be a boon for the students who are willing to develop skills in Industrial Training Institute.

He said that in this Centre, the students would get an opportunity to learn, understand and experience about new technological creations, automobiles and two wheelers. The training regarding repairing of Honda's BS6 motorcycle will be imparted to the youth at the centre. After getting practical knowledge about Honda's products, tools and equipment, students will also be able to create self-employment opportunities. He said that keeping in view the enthusiasm of the students, the reserved seats in this Centre would also be increased in the coming time.

The Deputy Chief Minister directed the Director of the Centre and other ITI staff to give special priority while imparting training to girl students. He also informed that in future, a Driver Training Centre will also be set up in Uchana region by Transport Corporation of India. He said that this Centre will be built on 10 acres of land at a cost of about Rs. 30 crore, in which training regarding driving would be imparted. The Deputy Chief Minister directed Sub Divisional Magistrate of Uchana to send the proposal regarding availing land for the construction of the said Centre.

उपमुख्यमंत्री ने केन्द्र संचालक एवं आईटीआई के स्टाफ से लड़कियों को प्रशिक्षित करने में विशेष प्राथमिकता देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि सीएसआर का मुख्य उद्देश्य शिक्षास्वास्थ्यनारी सशक्तिकरण तथा सड़क संरक्षण जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार करना है। 

उपमुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि भविष्य में उचाना क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कारपोरेट ऑफ इंडिया द्वारा चालक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना भी करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि यह केन्द्र दस एकड़ भूमि में करीब 30 करोड़ रूपए की लागत से बनाया जाएगाजिसमें युवाओं को वाहन चालक के तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने एसडीएम उचाना को उक्त केन्द्र निर्माण के लिए क्षेत्र में जमीन उपलब्ध करवाकर प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।  











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads