22 ग्राम स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा तस्करों पर धरपकड़ करने के लिए पुलिस ने पूर्ण रूप से शिकंजा कसा हुआ है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए पुलिस चौकी हमीदा ने हमीदा हेड से दो युवकों को 22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब 1 लाख बताई जा रही है।
हमीदा चौकी इंचार्ज शमशेर राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिमी यमुना नहर की पटरी से होते हुए दो युवक स्मैक लेकर उत्तर प्रदेश से हमीदा कॉलोनी में आएंगे। इस सूचना के आधार पर एएसआई लखविंदर, हेड कांस्टेबल राजेश मनित, की टीम का गठन किया गया। टीम ने हमीदा हेड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान दो युवक आते दिखाई दिए। टीम ने उन्हें रोककर मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ संजय वर्मा को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवकों की तलाशी ली तो उनके पास से 22 ग्राम 10 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया। पूछताछ में जिनकी पहचान हमीदा कॉलोनी निवासी इंतजार पुत्र मोहम्मद अहमद व अमानत पुत्र आमिर के नाम से हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि दोनों आरोपियों से 11- 11 ग्राम स्मैक मिली है। उन्होंने कहा कि आरोपी उत्तर प्रदेश से नशे की तस्करी कर रहे थे और कॉलोनी में आकर युवाओं को बेचते थे। उन्होंने कहा कि वह अपने एरिया में नशा बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे जो नशा तस्कर है उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
READ ALSO - Yamunanagar - अस्पताल के स्टाफ को सिखाया रसोई के कचरे से खाद बनाना