162 विद्यार्थियों का 34 प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ चयन
करनाल | NEWS - बागवानी विभाग के संयुक्त निदेशक एवं उद्यान प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य डा. जोगिन्द्र सिंह ने बताया कि बागवानी विभाग हरियाणा के अंतर्गत उद्यान प्रशिक्षण संस्थान, उचानी करनाल द्वारा तीन दिवसीय रोजगार मेले का समापन शनिवार को किया गया। उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा पहली बार संस्थान के परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उद्यान प्रशिक्षण संस्थान उचानी करनाल ने विभिन्न कंपनियो से संपर्क किया ताकि वे परिसर में आकर ही छात्रों का साक्षात्कार कर सके। रोजगार मेले के प्रथम दिवस 24 मार्च को 23 प्रतिष्ठित कंपनियों ने मेले मे भाग लिया व संस्थान के द्वारा पंजीकृत 172 विद्यार्थियों में से 91 विद्यार्थियों का चयन किया गया। रोजगार मेले के दूसरे दिन पर विभिन्न 12 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया जिनमें अलग-अलग कोर्सों के 204 प्रशिक्षित छात्रों ने साक्षात्कार दिया व साक्षात्कार उपरांत कपनियों द्वारा चयनित कुल 143 छात्रों को नियुक्ति पत्र हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल द्वारा प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले के अंतिम दिवस पर 8 प्रतिष्ठित कंपनियों ने संस्थान द्वारा पंजीकृत 102 विद्यााथियों में से 19 विद्याथियों का चयन साक्षात्कार उपरांत किया। इस प्रकार तीन दिवसीय रोजगार मेले में कुल 702 विद्यार्थियों ने साक्षात्कार दिए व 162 विद्यार्थियों का 34 प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ।
उन्होंने कहा की भारत का बागवानी क्षेत्र मे प्रशिक्षण का एक अग्रणिय संस्थान है जहां पर न केवल हरियाणा बल्कि अन्य प्रदेशों से किसान / विद्यार्थी प्रशिक्षण लेने आते है। संस्थान में प्रशिक्षण के लिए सभी सुविधाएं एवं विद्यार्थियों के लिए ठहरने का उचित प्रबंध किया गया है। प्रशिक्षण हेतु बागवानी विभाग के पोर्टल http://www.kaushal.hortharyana.gov.in पर समय-समय पर पंजीकरण करवाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि बागवानी विभाग हरियाणा के विभिन्न केन्द्रों पर भारतीय कृषि कौशल विकास परिषद् के तहत विभिन्न प्रकार के लघु अवधि के कोर्स जिसमें माली, हार्टीकल्चर सुपरवाइजर, ओरचार्ड वर्कर, ओग्रेनिक ग्रोवर, इंटीरियर लैंड स्केपर, आम उत्पादक, प्लांट टिश्यू कल्चर, सिटरस फल उत्पादक, उपोषण कटिबंधिय फल उत्पादक, सब्जी उत्पादक, पैक हाउस ऑपरेटर, मधुमक्खी पालन इत्यादि लंबे समय से चलाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि बागवानी में कौशल को बढ़ावा देने हेतु बागवानी प्रशिक्षण संस्थान उचानी, करनाल के अंदर स्थापित किया हुआ है जिसमें किसानों के लिए 5 दिवसीय प्रशिक्षण व विद्यार्थियो के लिए 2 और 3 माह की अवधि के 12 कोर्स चलाए जा रहे है। उन्होंने बताया कि 5 दिवसीय कोर्स नि:शुल्क व 2-3 माह अवधि के कोर्स पर लगभग रू 25000 प्रति छात्र का खर्चा सरकार वहन करती है। एक वर्ष के दौरान लगभग 2000 किसानों/उद्यमियों/ अधिकारियों को 5 दिवस का व लगभग 240 (12वीं पास) विद्यार्थियों को 2-3 माह अवधि के कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाता है।
.png)



