चोरी की तीन बाइक भी बरामद
यमुनानगर | NEWS - एंटी वहीकल थेप्ट सेल की टीम ने अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों खिलाफ लूट की योजना, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एक आरोपी के खिलाफ पहले भी 14 मामले उत्तर प्रदेश व हरियाणा में विभिन्न धाराओं में दर्ज है। जो कोर्ट में विचाराधीन है। टीम के सिपाही कमलजीत सिंह की शिकायत पर लूट की योजना का केस दर्ज किया गया है।
सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुग जंगल में दो युवक हथियार सहित बैठे हैं और राहगीरों को लूटने की फिराक में है। उन्होंने अपनी टीम में से सिपाही कमलजीत सिंह को बोगस राहगीर बनाकर भेजा। जब वह जंगल के पास पहुंचा तो दोनों आरोपियों ने सिपाही कमलजीत को पकड़ लिया। इशारा पाते ही पीछे खड़ी उप निरीक्षक सुखविंदर सिंह, राजेश, अनिल, रविंदर, धर्मपाल की टीम ने दोनों आरोपियों को मौके पर जाकर दबोच लिया। पूछताछ में जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव कुतुबपुर निवासी शेकी व जाजवा निवासी मंजीत के नाम से हुई। आरोपी सेंकी के पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जबकि आरोपी मनजीत के पास से लोहे का सरिया बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ लूट की योजना, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया। इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में चोरी की तीन बाइकों का खुलासा किया है और बाइक बरामद कर ली गई है।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि उनकी एवीटीसी की टीम सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने करीब 5 लूट की योजना बनाते हुए गैंग पकड़े हैं जो अक्सर सुनसान रास्तों पर लोगों को लूटने काम करते थे और टीम ने उन आरोपियों को हथियारों सहित पकड़ा है। जो सराहनीय कार्य है।
आरोपियों ने 15 फरवरी को थाना शहर में यमुनानगर एरिया से बाइक चोरी की। उसके बाद कन्हैया साईं चौक स्थित संतोष हॉस्पिटल के बाहर से 25 मार्च को बाइक चोरी की। इसके अलावा एक बाइक आरोपियों से ऐसी बरामद हुई है जिस पर ना तो नंबर प्लेट लगी हुई है और ना ही इंजन नंबर साफ दर्शाया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। आरोपी सेंकी के पास पहले भी उत्तर प्रदेश में हरियाणा में 14 मामले दर्ज है। जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ ALSO - Yamunanagar - एंटी नारकोटिक् सेल की टीम ने छोटी लाइन से 20 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार