दो दिन बैंक हड़ताल
नई दिल्ली | NEWS - कल आप बैंक जाएं और काम न हो, ATM पहुंचे और वहां No Cash लिखा मिले तो हैरान मत होइएगा. क्योंकि बैंक कर्मचारी 28 और 29 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे, जिससे कामकाज पर असर पड़ना तय है. दरअसल बैंकों के निजीकरण का विरोध किया जा रहा है, और इसी कड़ी में बैंक यूनियनों ने दो दिवसीय 28 और 29 मार्च को हड़ताल की घोषणा की है. ऐसे में अगर आप किसी काम को लेकर सोमवार और मंगलवार को बैंक पहुंचते हैं तो आपको परेशानी हो सकती है. क्योंकि बैंकों में हड़ताल के चलते कामकाज बंद रहेंगे.