Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - कचरा जलाने पर कार्यकारी अधिकारी ने मैरिज पैलेस संचालक का काटा चालान

तेजली रोड स्थित निजी मैरिज पैलेस के बाहर खुले में जलाया जा रहा था कचरा


कार्यक्रम से लौटते समय कार्यकारी अधिकारी ने की कार्रवाई 


यमुनानगर। NEWS -  खुले में कचरा जलाने व फेंकने वालों के खिलाफ नगर निगम ने सख्ती शुरू कर दी है। बुधवार को कचरा जलाने पर नगर निगम कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल व सीएसआई अनिल नैन ने वार्ड नंबर 11 में तेजली रोड स्थित निजी मैरिज संचालक का चालान किया है। चालान के साथ भविष्य में दोबारा ऐसा करने पर बड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। दरअसल बुधवार दोपहर बाद वार्ड नंबर 11 में स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की समाप्ती के बाद कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल कार्यालय लौट रहे थे। जब वे तेजली रोड स्थित सृष्टि पैलेस के नजदीक पहुंचे तो उन्हें पैलेस के बाहर कचरा जलता हुआ मिला। उसके पास ही पैलेस के कर्मचारी खड़े हुए थे। इस पर कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार भुक्कल ने तुरंत मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन, सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा व स्वच्छ भारत अभियान के सीटीएल मंगलेश कुमार को मौके पर बुलाया। आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि कचरा पैलेस कर्मचारियों द्वारा जलाया जा रहा था।


जिसके बाद कार्यकारी अधिकारी भुक्कल ने तुरंत पैलेस संचालक का चालान किया। उन्होंने बताया कि एनजीटी के आदेशों के मुताबिक कचरे को आग लगाना सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 की उल्लंघना है। एनजीटी ने इस पर पाबंदी लगाई है, लेकिन मैरिज पैलेस की तरफ से नियमों की उल्लंघना की जा रही थी। जिसके चलते उसके खिलाफ कार्रवाई की गई। उन्होंने शहरवासियों से आह्वान किया कि वे खुले में कचरा न फेंके और कचरे को आग न लगाए। कचरे में आग लगाने से जहां वायु प्रदूषण होता है, वहीं, इससे कार्बन डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी जहरीली गैसे निकलती है। ये गैस मानव शरीर के लिए खतरनाक व जानलेवा है। इससे कैंसर, जेनेटिक डिजीज, चर्म रोग, सांस की बीमारी, एनीमिया, दांत, दमा, टीबी जैसी बीमारी होती है।  उन्होंने बताया कि खुले में कचरा जलाने वालों के खिलाफ भविष्य में भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इसलिए लोग खुले में कचरा न जलाए। कचरा केवल डस्टबिन व निगम के वाहन में ही डाले। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads