Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- 2023 तक आईएमटी खरखौदा के विकसित होने पर कई जिलों को मिलेगा फायदा: उपमुख्यमंत्री

हरियाणा बजट सत्र

चंडीगढ़ / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आईएमटी खरखौदा को वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟑 के अंत तक पूरी तरह से विकसित कर दिया जाएगा। जिस प्रकार से गुरूग्राम जिला में विभिन्न कंपनियों के आने से आस-पास का क्षेत्र डेवलैप हुआ है उसी प्रकार खरखौदा में आईएमटी विकसित होने पर पड़ोस के जिले जींद,पानीपत, रोहतक, झज्जर आदि में बड़ी कंपनियों के सहायक-उद्योग लगने से जहां युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे वहीं क्षेत्र में विकास होगा। उन्होंने बताया कि आईएमटी खरखौदा में मारूति ने 𝟖𝟎𝟎 एकड़ तथा सुजुकी मोटरसाईकिल ने 𝟏𝟎𝟎 एकड़ में अपना प्लांट लगाने के लिए सरकार को आवेदन किया है, इस प्रपोजल को तकनीकी कमेटी अंतिम रूप देने में लगी है।

हरियाणा विधानसभा में सदन के एक सदस्य द्वारा आईएमटी खरखौदा से संबंधित उठाए गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने बताया कि पिछले दो साल से आईएमटी खरखौदा को विकसित करने पर राज्य सरकार द्वारा बल दिया गया है। इस आईएमटी में 𝟐𝟑𝟕.𝟑𝟓 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले सीवरेज, लाईट एवं सडक़ के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की गई है।

उपमुख्यमंत्री ने विस्तार से उक्त प्रश्न से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि एचएसआईआईडीसी ने जिला सोनीपत के आईएमटी खरखौदा के विकास के लिए वर्ष 𝟐𝟎𝟏𝟑 में 𝟑𝟐𝟏𝟕.𝟏𝟗 एकड़ भूमि अर्जित की थी। इसमें 𝟏𝟗 मार्च 𝟐𝟎𝟐𝟎 की अनुमोदित वर्तमान अभियन्ता योजना के अनुसार 𝟑𝟐𝟏𝟕.𝟏𝟗 एकड़ में से 𝟏𝟐𝟒𝟑.𝟐𝟖 एकड़ औद्योगिक प्लॉटों के लिए तथा बाकी अन्य प्रयोजनों के लिए जैसे कि संस्थागत प्रयोग (𝟏𝟒𝟕.𝟔𝟏 एकड़), वाणिज्यिक प्रयोग (𝟏𝟕𝟏.𝟓𝟏 एकड़), लोक उपयोगिता/भवन (𝟏𝟔𝟖.𝟒𝟕 एकड़ ), आर एण्ड आर प्लाट (𝟏𝟎𝟗.𝟐𝟗 एकड़), आर एण्ड आर पाकेट तथा भूमि एकगीकरण (पूलींग ) प्लाट/आवास (𝟏𝟔𝟑.𝟓𝟖 एकड़) तथा हरित पट्टी, खुले स्थल इत्यादि के लिए आरक्षित है उन्होंने आगे बताया कि साधारण उद्योग के लिए 𝟐𝟗𝟔𝟓 प्लाट है, जिसमें से निगम ने साधारण श्रेणी में 𝟕𝟖𝟖 प्लाट भूमि पूलींग स्कीम में 𝟐𝟗𝟑 प्लाट आवंटित किए हैं।

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि आज तक आईएमटी खरखौदा में 𝟏𝟖𝟖𝟒 प्लाट आबंटित नहीं किए गए हैं जिनकी नीलामी के माध्यम से आबटन की प्रक्रिया इस समय चल रही है। आईएमटी खरखौदा के 𝟑𝟐𝟏𝟕.𝟏𝟗 एकड़ के सम्पूर्ण क्षेत्र में अवसरचना सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 𝟏𝟗𝟎𝟒.𝟒𝟔 करोड़ रूपए की राशि की डी.पी.आर 𝟏𝟖 सितंबर 𝟐𝟎𝟐𝟎 को अनुमोदित की गई थी जबकि पर्यावरण मंजूरी 𝟏𝟒 सितंबर 𝟐𝟎𝟐𝟎 को प्राप्त हुई थी। पहले चरण में मास्टर रोड़ के विकास का कार्य शुरू किया गया था जिसकी चौड़ाई 𝟔𝟎 मीटर है। इसके निर्माण के लिए कार्य-आदेश मैसर्स पी.आर.एल प्रोजेक्टस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को कुल 𝟗𝟓.𝟔𝟕 करोड़ रूपए के  वित्तीय प्रभाव के साथ आबंटित किया गया था। एजेंसी द्वारा 𝟔𝟎 मीटर मास्टर रोड़ का लगभग 𝟑𝟕 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। साथ ही 𝟓𝟎𝟎 एकड़ से अधिक भूमि पर बुनियादी अवसंरचना विकास का कार्य भी लिया गया है। 

के.एम.पी. एक्सप्रेसवे / खरखौदा दिल्ली से सटे 𝟔𝟎𝟎 एकड़ के औद्योगिक क्षेत्र तथा आरएंडआर नीति के तहत आबटन के लिए निर्धारित क्षेत्र समीपवर्ती ग्राम रामपुर कुण्डल में अवसरंचना सुविधाएं जैसे कि सडक़ नेटवर्क,जलापूर्ति, सीवरेज सिस्टम, स्टोर्म वाटर, ड्रेनेज सिस्टम, विद्युतिकरण और स्ट्रीट लाईट के लिए 𝟐𝟑𝟕.𝟑𝟓 करोड़ रूपए राशि की डीएनआईटी निविदा दस्तावेज स्वीकृत किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि पहले टेंडर आमंत्रित किए गए थे परन्तु कोई निविदा प्राप्त नही हुई है, अब संशोधित टेंडर जारी किया जा रहा है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा और आईएमटी खरखौदा को वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟑 के अंत तक पूरी तरह से विकसित कर दिया जाएगा। 











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads