Yamunanagar - नशा मुक्ति अभियान के तहत शुरू हुआ चौथा आवासीय कैंप, 28 नशा पीड़ितों का होगा इलाज
city life haryanaMarch 15, 2022
0
नशा छुड़ाने की मुहिम “सही रहा”ला रही है रंग
यमुनानगर | NEWS -नशा मुक्ति अभियान को लेकर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने मंगलवार को लघु सचिवालय में एक मीटिंग की। मीटिंग में अधिवक्ता सुशीला आर्य, डॉ विभा गुप्ता तथा एनजीओ के पदाधिकारी भी शामिल हुए। मीटिंग को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बताया कि नशा करने वालों को मुख्यधारा में शामिल करने के लिए प्रयास जारी हैं। अभी तक यमुनानगर जिला में 375 नशा करने वालों का इलाज करवाया जा चुका है। नशा करने वालों से बात कर उन्हें नशा छुड़ाने के लिए प्रेरित किया जाता हैं। फिर विभिन्न टीमों द्वारा उनकी काउंसलिंग करके स्वास्थ्य विभाग से ऐसे लोगों का इलाज कराया जाता है।
अभी तक पुलिस प्रशासन की ओर से “सही रहा” आवासीय कैंप कार्यक्रम के तहत ऐसे 3 कैंप लगाए जा चुके हैं। जिनमें 34 नशा करने वाले शामिल हुए हैं। आज 28 नशा पीड़ितों का चयन हुआ है जिन्हें शिविर में रखा जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले 6 महीने से यह अभियान जारी है। अब तक ड्रग डी - एडिक्शन हेल्पलाइन नंबर 8818001383 पर 404 कॉल आ चुकी है। 375 नशा पीड़ितों का इलाज शुरू हो चुका है। तथा लगभग 200 ऐसे नशा करने वालों की पहचान हुई है। जो विभिन्न सामाजिक संगठनों के संपर्क में हैं। उन्हें भी जल्दी इलाज के लिए तैयार करके नशा छुड़ाने का प्रयास किया जाएगा।