हरियाणा सरकार की तरफ से गांवों में नियमित रुप से बिजली की सप्लाई देने के लिए म्हारा गांव जगमग योजना शुरू की गई थी !
रादौर / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦
हरियाणा सरकार की तरफ से गांवों में नियमित रुप से बिजली की सप्लाई देने के लिए म्हारा गांव जगमग योजना शुरू की गई थी। लेकिन रादौर के छोटाबांस में करीब 80 से 90 घरों में बिजली के कनैक्शन नहीं है। बिजली निगम में जब ग्रामीण फाईल जमा करवाने जाते है तो उनसे मालिकाना हक का प्रूफ मांगा जाता है, जो उनके पास नहीं है। इससे इन घरों में बिजली कनैक्शन नहीं मिल पा रहे है। कनैक्शन न होने से जहां घरेलू कार्य प्रभावित हो रहे है वहीं रात अंधेरे में काटनी पड़ रही है।
इसी को लेकर पिछले करीब 20 दिनों से ग्रामीण संघर्षरत है। कनैक्शन दिए जाने की मांग को लेकर ग्रामीण चेयरपर्सन प्रतिनिधि शालू मेहता, भाजपा पार्षद प्रतिनिधि अमनदीप छोटाबांस, पार्षद रविंद्र सैनी व मंडल महामंत्री धनपत सैनी के नेतृत्व में पूर्व मंत्री व भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कर्णदेव कांबोज से मिले। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उनकी इस समस्या का समाधान करने की मांग की। पूर्व मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी इस समस्या को वह मुख्यमंत्री के समक्ष रखेगें और जितना जल्दी संभव हो सकेगा उनकी इस समस्या का समाधान करवाया जाएगा।
ग्रामीण महीपाल, मांगा राम, बिल्ला, विनोद, सपना, लतीफा, नेहा, संजू, राजू, राखी, विक्रम, दीपक, हीना, सन्नी, बब्लू, मनीष इत्यादि ने कहा कि वह करीब 50-60 वर्षो से इसी जमीन पर रह रहे है। कुछ लोगों को यहां कनैक्शन भी मिले हुए है लेकिन अब निगम उन्हें बिजली कनैक्शन नहीं दे रहा है। जबकि यह मूलभूत सुविधा में आता है और सरकार मूलभूत सुविधाए जनता को देने का वायदा करती है। लेकिन बार बार मांग करने पर भी उन्हें कनैक्शन नहीं दिया जा रहा है। बिजली निगम उन्हें मालिकाना हक का प्रूफ देने की बात करते है तो वहीं नगरपालिका भी इसमें कोई मदद नहीं कर रही है। जिससे वह परेशान हो रहे है।
अब गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है। ऐसे में बिजली की जरूरत अधिक होती है। ऐसे में छोटे छोटे बच्चों का गर्मी के मौसम में बिना बिजली के रहना संभव नहीं है। घर के कई कार्य बिजली के बिना अधूरे है। उनकी समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। इसलिए प्रशासन उनकी मदद करे। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए। पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज ने कहा कि ग्रामीणो की समस्या जायज है। आज के समय में बिजली के बिना भी जीवन अधूरा है। जिससे कई प्रकार की समस्याए आती है। यह मूलभूत समस्या है। इसके समाधान के लिए वह जल्द ही मुख्यमंत्री मनोहरलाल से मिलेगें और उनकी इस समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।