उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला
सिरसा / 𝐂𝐢𝐭𝐲 𝐋𝐢𝐟𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐂𝐨𝐦
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत
चौटाला ने रविवार को सिरसा स्थित अपने आवास पर जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्र के
10-10 गांवों को क्रिकेट किट भेंट की और युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ
खेलों में अपने क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम
में जजपा के जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह मसीतां आदि मौजूद थे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस मुहिम की शुरुआत की गई है, भविष्य में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों के गांवों के युवाओं के लिए किट वितरित की जाएंगी। प्रदेश सरकार की नीतियां खिलाडिय़ों को खेलों में आगे बढाने में सहयोग कर रही है और इस दिशा में सरकार द्वारा और अधिक प्रयास किए जाएंगे। साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विजेता खिलाडिय़ों का पूरा मान सम्मान किया जा रहा है ताकि युवाओं का खेलों के प्रति रुझान बढ़े।
उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ आत्मा का निवास होता है। यदि आप शारीरिक रुप से तंदरुस्थ हैं तो कठिन से कठिन मंजिल प्राप्त की जा सकती है। खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही बेहतरीन दवा है। उन्होंने खिलाडिय़ों से अपील की कि वे अपने काम, मेहनत, एकाग्रता व खेल से अन्य बच्चों को भी प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि खेलना हमारे, आत्मविश्वास के स्तर को बढाते हैं और जैसे खेलों में टीम वर्क की भावना के साथ व्यक्ति जीत की और आगे बढता है उसी प्रकार से यही भावना हमें जीवन में आगे बढने के लिए भी प्रेरित करती है। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी और मौके पर अधिकारियों को जल्द समाधान के निर्देश भी दिए।
गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में
मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यूक्रेन और रूस
के बीच चल रहे युद्ध के कारण बहुत बड़ी समस्या अचानक वहां पढ़ रहे हमारे
विद्यार्थियों के सामने आ गई थी. उसमें हमारे देश के
लगभग 18,000 से 19000 विद्यार्थी थे..