पहले दिन स्वामी विवेकानंद पार्क में नगर निगम ने की सफाई
यमुनानगर। NEWS - शहर के पार्कों में अब लगातार सफाई होगी। पार्कों में चलाए जाने वाले सफाई अभियान का शुभारंभ मंगलवार को मेयर मदन चौहान व पार्षद अभिषेक मोदगिल ने वार्ड नंबर 21 के स्वामी विवेकानंद पार्क में झाडू लगाकर किया। इस दौरान मेयर चौहान ने कर्मचारियों के साथ मिलकर पार्क की सफाई की और सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया। मेयर मदन चौहान ने सफाई अधिकारियों को ट्विनसिटी के सभी पार्कों में नियमित सफाई कर उन्हें चकाचक करने के निर्देश दिए।]
मेयर मदन चौहान ने कहा कि हमारा शहर सुंदर, साफ व स्वच्छ बने, इसके लिए नगर निगम की ओर से काफी प्रयास किए जा रहे है। सभी पार्को को सुंदर बनाया जा रहा है। शहरवासी भी नगर निगम के इस प्रयास में अपना सहयोग करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई संस्था पार्कों को गोद लेना चाहती है, वे भी नगर निगम में संपर्क का पार्कों को गोद ले सकती है। इसके लिए संस्था का पार्क के रखरखाव का खर्च भी दिया जाएगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में निगम का सहयोग करे। घर से निकलने वाले कचरे को अलग अलग करके निगम के वाहन को दें। जब तक शहरवासी स्वच्छता के प्रति खुद जागरूक नहीं होंगे, तब तक हम सर्वेक्षण में नंबर वन नहीं आ सकते। मौके पर गगनदीप, नेहा, कविता, रोजी, सोनू, मनजीत, डॉ. पायल, मीनू चसवाल आदि मौजूद रहें।