स्वच्छता के प्रति किया जा रहा है जागरूक
यमुनानगर। NEWS - शहर को स्वच्छ रैंकिंग 2022 में अवल्ल लाने के लिए नगर निगम द्वारा शहरवासियों को किचन वेस्ट से खाद बनाना सिखाया जा रहा है। मेयर मदन चौहान के निर्देशो पर कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल के नेतृत्व में रोजाना लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर नगरनिगम की ब्रांड एंबेसडर डॉ पायल ने डेमो देकर मग्गो अस्पताल के स्टाफ और अटेंडेंट को किचन वेस्ट से खाद बनाना सिखाया। इस अवसर पर डॉ. राजेश मग्गो ने बताया नगर निगम का प्रयास सराहनीय है और जब तक हम सभी जागरूक नहीं होंगे तब तक हम अपने शहर को साफ और सुंदर नहीं बना सकते। उन्होंने बताया अपने आसपास सफाई रखने से बीमारियां भी नहीं होंगी। जिससे हम स्वस्थ रहने के साथ साथ अपने कार्य को भी बेहतर ढंग से कर सकते है। टीम कोर्डिनेटर शशी गुप्ता ने बताया सभी डॉ. राजेश मग्गो का धन्यवाद करते है कि वह नगर निगम की स्वच्छ सर्वेक्षण मुहिम को सहयोग दे रहे है और डॉ मग्गो से प्रेरणा लेकर सभी स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, इंडस्ट्रीज, धार्मिक और सामाजिक संगठन, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को जुड़कर आम जनता को जागरूक करने में अपना सहयोग देना चाहिए। तभी हम स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत उच्चतम रैंकिंग हासिल कर सकते है। इस अवसर पर कविता, नेहा, रोजी, मंजीत, कृष्ण, मीनु चसवाल, गगन दीप आदि उपस्थित थे।