महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा श्री साईं महिला ग्राम संगठन
यमुनानगर। NEWS - प्रताप नगर क्षेत्र के गांव किशनपुरा में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से स्वयं सहायता समूह को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए श्री साईं महिला ग्राम संगठन का गठन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मिशन के डीपीएम देवेंद्र शर्मा समाजसेवी डॉक्टर शालू डॉक्टर वरयाम सिंह अस्पताल के डॉक्टर रुपेंद्र सिंह व डीएफएम ने शिरकत की। कार्यक्रम का संचालन मिशन के सदस्य निशा रानी द्वारा किया गया। डीपीएम देवेंद्र शर्मा ने कहा कि महिला ग्राम संगठन महिलाओं को समय-समय पर जागरूक करने का काम करेगा व उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करेगा ताकि उन्हें आगे बढ़ने में सहायता मिले। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन समय-समय पर महिलाओं को आजीविका प्रशिक्षण प्रदान करता है बहुत-सी मिशन द्वारा बहुत ऊंचे मुकाम पर पहुंच चुके हैं। स्वयं सहायता समूह में जुड़ कर महिलाएं न केवल बचत करना सीखती हैं, बल्कि इस काबिल है कि अपने पैसे से अपना कारोबार शुरू कर सकती हैं। मौके पर मिशन के डीएफएम कांबोज, जगाधरी बीपीएम देवेंद्र राणा, बिलासपुर बीपीएम धर्मवीर छछरौली बीसीसी मीनू, निशा, नीलम आदि मौजूद रहीं।