आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में किया गया पेश
यमुनानगर | NEWS - एन्टी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एकता विहार कॉलोनी में एक युवक नशीले पदार्थ बेच रहा है। इस सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर राजकुमार, एएसआई रामप्रसाद, राजेंद्र सिंह, जसवीर सिंह, पंकज, रिंकू की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सरस्वती हेरिटेज के एक्सईएन नितिन कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव महरबानी निवासी अंकुल पुत्र देशपाल के नाम से हुई। आरोपी आजकल एकता विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहा था और शहर में ही नशे की तस्करी करता था। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंचार्ज ने बताया कि दिसंबर माह में भी नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था और वह बाहर आया आते ही उसने फिर से नशे की तस्करी शुरू कर दी।
एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज राकेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि ताजेवाला के पास एक व्यक्ति नशीले पदार्थों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर राजेश, जसवीर सिंह, जसवीर सिंह, राजेंद्र सिंह, रिंकू, राकेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे व्यक्ति गिरफ्तार किया उसके पास से तलाशी के दौरान 11 किलो चूरा पोस्त बरामद हुआ। पुछ्ताश में जिनकी पहचान ताजे वाला निवासी वकील पुत्र इब्राहीम के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे रिमांड पर लिया गया है। इंचार्ज ने बताया कि पकड़े गए चुरा पोस्त की कीमत करीब ₹50000 बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।